Vidya Sambal Yojana 2023: आरक्षण विवाद के कारण योजना पर लगी रोक

Vidya Sambal Yojana: शिक्षा के क्षेत्र में गुणवक्तापूर्ण सुधार करने के लिए राजस्थान सरकार  द्वारा विद्या संबल योजना को शुरू किया गया हैं।  राज्य सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से बेरोजगार उम्मीदवारों को रोजगार प्रदान किया जा रहा हैं ताकि बेरोजगार नागरिको को किसी आर्थिक समस्या का सामना ना करना पड़े। अगर आप भी राजस्थान के नागरिक है, तो हमारा यह आर्टिकल आपके लिए अहम साबित होगा क्योकि आज हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से  Vidya Sambal Yojana  से जुडी सभी जानकारी विस्तार से देने वाले हैं।  योजना की सभी जानकारी को विस्तार से जानने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।

Vidya Sambal Yojana

Rajasthan Girl Students Agriculture Subject Yojana

Vidya Sambal Yojana

राजस्थान सरकार द्वारा शिक्षकों की नियुक्ति करने के लींय शिक्षा मंत्री ने कथित तौर पर मुख्यमंत्री विद्या संभल योजना को शुरू किया गया हैं इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा प्रदेश में कुल 79350 रिक्त पदों पर गेस्ट फैकल्टी का चयन किया जाएगा । ताकि राज्य में शिक्षकों की नियुक्ति की जा सके। राज्य में गेस्ट फैकल्टी के रूप में शिक्षकों की नियुक्ति  की जाएगी. और राज्य सरकार द्वारा प्रति दिन 400 रुपये और अधिकतम 30,000 रुपये प्रति माह  का वेतन शिक्षकों को दिया जाएगा  . राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई यह योजना एक अहम योजना हैं जिसका  लाभ प्राप्त करके राज्य के शिक्षक व्यक्ति को लाभ  मिल सकेगा.

Gramin Parivar Aajivika Rin Yojana 

Key Highlights Vidya Sambal Yojana

योजना का नाम        विद्या संबल योजना
द्वारा शुरूराजस्थान सरकार  
आवेदन साल2023  
राज्यराजस्थान  
लाभार्थीराज्य के लोग  
उद्देश्य     शिक्षकों की नियुक्ति करना  
आवेदन मोडऑनलाइन/ऑफलाइन  

 राजस्थान विद्या संबल योजना का उद्देश्य

राज्य सरकार द्वारा  विद्या संबल योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों की नियुक्ति करना है। क्योकि जस्थान में ऐसे कई स्कूल कॉलेज सरकारी शिक्षण संस्थाएं हैं. जहां पर हमेशा से शिक्षक स्टाफ की कमी रहती है,  इन सभी स्थति को देखते हुए, राजस्थान सरकार द्वारा विद्या संबल  योजना को हाल ही में शुरू किया गया हैं। अब राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत जी के द्वारा Vidya Sambal Yojana  के तहत प्रदेश के किसी भी प्रतिष्ठान में शिक्षकों की कमी नहीं होगी। और पाठ्यक्रम भी समय पर पूरा होगा । राजस्थान महंगाई रहत कैंप 

इसके आलावा राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत  5 करोड़ रुपये अतिरिक्त बजट  निर्धारित किया गया हैं। ताकि नागरिको को  किसी समस्या का सामना ना करना पड़े. और राज्य के युवा  आत्मनिर्भर  बन सके। इस योजना का लाभ प्राप्त करके राज्य के शिक्षक नागरिक  एक बेहतर रोजगार प्राप्त कर सकेंगे।  जिससे राज्य में बेरोजगारी की दर  कम होगी और  राज्य में साक्षरता आएगी।

Rajasthan Free Food Packet Yojana

राजस्थान विद्या संबल योजना के लाभ एवं विशेषताएं           

  • राज्य सरकार द्वारा  इस योजना का  लाभ राज्य के शिक्षित नागरिको को दिया जाएगा।
  • साथ ही खाली पदों की पूर्ति हेतु स्कूलों में करीब 75000 गेस्ट फैकल्टी को नियुक्त किया जाएगा।
  • राज्य में इस योजना के तहत  शिक्षा ईश्वर को सुधारना और उनकी गुणवत्ता को और बेहतर ढंग से मजबूत बनाया जा रहा हैं।
  • विद्या संबल योजना के माध्यम से विद्यार्थियों के शिक्षा के स्तर और मुश्किल विषयो के परीक्षा परिणाम में सुधार होगा ।
  • साथ ही छात्रावासों में विशेषज्ञ अनुभवी गेस्ट फैकेल्टी के माध्यम से कठिन विषयों की कोचिंग दी जाएगी।
  • इस योजना का लाभ प्राप्त  करके राज्य के शिक्षित नागरिक रोजगार प्राप्त कर सकेंगे।
  • राज्य सरकार द्वारा शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने के लिए यह एक अहम प्रयास किया जा रहा हैं।
  • जिसके तहत उन्हें रोजगार के साधन उपलब्ध कराये जाएंगे।
  • अब तक विद्या संबल योजना का लाभ राजस्थान के लगभग 75 हजार लोगो को मिल चूका हैं।

राजस्थान प्रवासी नागरिक वापसी योजना

Vidya Sambal Yojana के अंतर्गत शिक्षकों को दिया जाने वाला मानदेय दरे

पोस्ट कैटेगिरीप्रति घंटेअधिकतम मासिक वेतन  
तृतीय श्रेणी (कक्षा 1 से कक्षा 8 तक)300 रुपये                21000 रुपये  
तृतीय श्रेणी (कक्षा 9 से 10 तक)350 रुपये25000 रुपये  
प्रथम श्रेणी (कक्षा 11 एवं 12)   400 रुपये30000 रुपये  
अनुदेशक300 रुपये21000 रुपये  
प्रयोगशाला सहायक300 रुपये21000 रुपये  

Technical College/University/College/Polytechnic College

पोस्ट कैटेगिरीप्रति घंटेअधिकतम मासिक वेतन  
सहायक आचार्य      800 रुपये               45000 रुपये  
सह आचार्य1000 रुपये52000 रुपये  
आचार्य    1200 रुपये60000 रुपये  

योजना की पात्रता एवं मानदंड (Criteria & Eligibility)

  • राज्य सरकार द्वारा इस योजना का लाभ राज्य के मूल निवासी ही प्राप्त कर सकते हैं।
  • इस योजना के अंतर्गत केवल राजस्थान राज्य के युवा ही इस योजना में आवेदन कर सकेंगे।
  • योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी के आवश्यक दस्तावेज आदि  जैसे स्थाई निवासी प्रमाण पत्र आधार कार्ड आदि होने चाहिए।

Indira Gandhi Free Smartphone Yojana

शिक्षक एवं प्रशिक्षण दस्तावेज

  • विकलांग होने की स्थिति में सर्टिफिकेट का होना जरूरी
  • भूमि प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • आधार कार्डआदी

शाला दर्पण राजस्थान

विद्या संबल योजना राजस्थान में आवेदन की प्रक्रिया (Registration Process)

  • आपको इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लियत सबसे पहले राजस्थान की Official Website पर जाना हैं।
Home page
  • वहां जाने के बाद आपको पंजीयन फॉर्म को पीडीएफ के रूप में डाउनलोड करना  हैं।
  • आपसे फ़ार्म में मांगी गई जानकारी जैसे नाम पता शैक्षणिक योग्यता दस्तावेज नंबर किसानी पता आदि जैसे समोसे जानकारी को भरना हैं।
  • इसके बाद आपसे फॉर्म में मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेजों को इसमें संलग्न करना  हैं।
  • अब आपको इससे संबंधित शैक्षणिक विभाग जैसे स्कूल कॉलेज या अन्य शासकीय इंस्टिट्यूट पर जाकर   इस फॉर्म को जमा करना  हैं।
  • इस प्रकार शैक्षणिक संस्था में आपके योगिता और आपके साक्षात्कार के बाद आपका  लिया जाएगा।
  • प्रदेश में 79350 रिक्त पदों पर गेस्ट फैकेल्टी का चयन इस प्रकार होगा।
  • स्कूल के हेड मास्टरो के 950 पद खाली है।
  • तथा स्कूल में प्रिंसिपल के 1905 खाली है।
  • और स्कूल में 13000 व्याख्याताओं के पद खाली है।
  • आरंभिक सेटअप में 8000 शिक्षकों के पद खाली है।
  • तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 40000 पद खाली है।
  • प्रदेश के सरकारी कॉलेज में 26000 शिक्षकों के पद रिक्त है।
  • राजस्थान के  विश्वविद्यालय में 900 से अधिक असिस्टेंट एसोसिएट और प्रोफेसरों के पद खाली है।
  • जिन पर शिक्षित नागरिको का चयन किया जाएगा।

Scheme FAQs

Q.1 विद्या संबल योजना में प्रोफेसर को कितना वेतन मिलेगा ?

Ans: ₹60000 तक का I

Q.2 विद्या संबल योजना शुरू करने के लिए सरकार का मुख्य उद्देश्य क्या है?

Ans: राज्य में गेस्ट फैकल्टी भर्ती के माध्यम से शिक्षक, प्रोफेसर, सहायक प्रोफेसर के सभी रिक्त पदों पर भर्ती करवाना I

Q.3 प्रथम श्रेणी के शिक्षक (कक्षा 11 एवं 12) को कितना मानदेय मिलेगा ?

Ans: अधिकतम ₹30000 रुपये तक का I

Q.4 विद्या संबल योजना की अधिकारिक वेबसाइट क्या है?

Ans: education.rajasthan.gov.in               

Leave a Comment