Pradhanmantri Gramin Aawas Yojana – देश में अधिकतर परिवार ऐसे हैं जिनके पास खुद का घर नहीं है और कई परिवार टूटे-फूटे घरों में अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं। क्योंकि उनकी आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं होती कि वह अपना खुद का पक्का माकन बना सके। जिस कारण उन्हें अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसी समस्या को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2023 का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को घर की मरम्मत कराने एवं घर बनवाने के लिए आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाएगी।
आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Pradhanmantri Gramin Aawas Yojana से संबंधित संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएंगे। जैसे कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ, कौन होगा पात्र इन सभी जानकारी को प्राप्त करने के लिए आपको यह आर्टिकल ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़ना होगा ताकि आप इस योजना से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त कर इसका लाभ प्राप्त कर सकें।
|PMSBY| प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
Pradhanmantri Gramin Awas Yojana 2023

हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा ग्रामीण आवास योजना को साल 2015 में शुरू किया गया था। इस योजना के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों को उनके घर की मरम्मत कराने एवं घर बनवाने के लिए आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाती है। केंद्र सरकार द्वारा इस योजना के तहत समतुल्य भूमि के नागरिकों के लिए 1,20,000 रुपए और पहाड़ी इलाकों के लिए 1,30,000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है ताकि यह राशि प्राप्त कर नागरिक अपने घर की मरम्मत करा सके। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा 130075 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। Pradhanmantri Gramin Aawas Yojana के तहत मैदानी क्षेत्रों के लिए केंद्र सरकार द्वारा कुल लागत का 60% और राज्य सरकार द्वारा 40% वहन किया जाएगा। और पहाड़ी क्षेत्रों के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा 90:10 के अनुपात में वहन किया जाएगा।
सरकार द्वारा इस योजना के तहत लाभार्थी को पक्का घर बनवाने के लिए प्रदान की जाने वाली आर्थिक सहायता सीधे उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी। PM Gramin Awas Yojana के लिए देश के सभी वर्ग के धर्म एवं जाति के लोग जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है वह इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है।
Key Highlights Of Pradhanmantri Gramin Awas Yojana 2023
योजना का नाम | प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना |
शुरू की गई | केंद्र सरकार द्वारा |
विभाग | ग्रामीण विकास मंत्रालय |
लाभार्थी | देश के नागरिक |
उद्देश्य | पक्के मकान बनवाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना |
साल | 2023 |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
अधिकारिक वेबसाइट | pmayg.nic.in/netiayHome/home.aspx |
Pradhanmantri Gramin Aawas Yojana List 2023
देश के जिन नागरिकों ने इस योजना के तहत आवेदन किया है। वे नागरिक अब घर बैठे लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं क्योंकि ग्रामीण विकास मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर ग्रामीण आवास योजना की लिस्ट उपलब्ध की गई है। लाभार्थी को पीएम ग्रामीण आवास योजना लिस्ट में नाम चेक करने के लिए किसी कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। जिससे उनके पैसे समय दोनों की बचत होगी। नागरिक ग्रामीण विकास मंत्रालय की अधिकारी वेबसाइट पर जाकर लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं। अगर आपका इस लिस्ट में नाम आता है तो आपको इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का उद्देश्य
केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य देश के आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों को पक्का मकान प्रदान करना है। ताकि किसी भी नागरिक को बेघर ना रहना पड़े। अब देश के हर वर्ग के नागरिक अपना पक्का मकान बना सकेंगे। क्योंकि सरकार द्वारा इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के नागरिकों को स्वयं का पक्का मकान बनाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। और इसके अलावा शौचालय के लिए भी केंद्र सरकार द्वारा 12000 रूपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
PMGAY 2023 का 3 वर्षों के लिए किया गया विस्तार
ग्रामीण आवास योजना को जारी रखने के लिए 8 दिसंबर को केंद्रीय मंत्रिमंडल के द्वारा अगले 3 वर्षों के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का विस्तार करने की मंजूरी प्रदान कर दी गई है। एक मीडिया ब्रीफिंग के माध्यम से इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर जी द्वारा दी गई है। मार्च से मार्च 2024 तक प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का विस्तार कर दिया गया है। जिसके माध्यम से अब ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले पात्र नागरिकों को भी इस योजना का लाभ मिल सकेगा और उनके पक्के मकान का सपना साकार हो सकेगा। इस योजना का विस्तार होने के बाद शेष 155.75 लाख घरों का निर्माण किया जाएगा। जिससे 2.95 करोड़ घरों के निर्माण के लक्ष्य को पूरा करने में सहायता मिलेगी। सरकार द्वारा 155.75 लाख घरों के निर्माण में 198581 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी
- इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों की आर्थिक, सामाजिक व भू जलवायु को ध्यान में रखकर घर बनाए जाएंगे।
- PMAY के साथ सरकार द्वारा अन्य योजनाओं जैसे उज्जवला योजना, स्वच्छ भारत अभियान, जल जीवन मिशन आदि को भी सम्मिलित कर लिया गया है।
- प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत घर बनाने के साथ-साथ घर में रसोई घर और अन्य सुविधाएं भी शामिल की गई हैं।
- सरकार द्वारा इस योजना के तहत शौचालय निर्माण के लिए 12000 रुपए की धन राशि प्रदान की जाएगी। जोकि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत उपलब्ध करवाई जाएगी।
- प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत घर बनाने का न्यूनतम एरिया 25 स्क्वायर फिट होगा।
- सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत घर बनाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को 75000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती थी। जिसे बढ़ाकर अब सरकार द्वारा 130000 रुपए कर दिया गया है।
- वहीं शहरी क्षेत्रों के नागरिकों को आवास निर्माण के लिए सरकार द्वारा पहले 70000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती थी जिसे बढ़ाकर अब सरकार द्वारा 120000 रुपए कर दिया गया है।
- अविवाहित, विधवा और अलग व्यक्ति को छोड़कर मकान का आवंटन पति पत्नी के नाम संयुक्त रूप से किया जाएगा।
- ग्रामीण महिलाओं के नाम पर इस योजना के तहत 31 मार्च तक 68% आवास या तो अकेले या संयुक्त रूप से स्वीकृत किए गए हैं।
- जल जीवन मिशन के अंतर्गत जल पूर्ति उपलब्ध कराने का भी प्रयास किया जाएगा।
- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के माध्यम से लाभार्थियों को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन भी प्रदान की जाएगी।
- मकान निर्माण का कार्य इस योजना के अंतर्गत 125 दिनों में पूरा किया जाएगा।
Pradhanmantri Gramin Aawas Yojana 2023 के लाभार्थी
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग महिलाएं किसी भी जाति या धर्म की
- मध्यम वर्ग 1
- मध्यमवर्ग 2
- अनुसूचित जाति
- अनुसूचित जनजाति
- कम आय वाले लोग
PM Gramin Awas Yojana Eligibility (पात्रता)
- आवेदक को भारत का निवासी होना चाहिए।
- आवेदक को निम्न वर्ग एवं गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाला होना चाहिए।
पीएम ग्रामीण आवास योजना 2023 के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- पैन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- बैंक खाता विवरण
- पासपोर्ट साइज फोटो
Pradhanmantri Gramin Awas Yojana ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया
ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत वही ग्रामीण क्षेत्र के लोग आवेदन कर सकते हैं जिनका नाम 2011 की सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना सूची में है तो आपको क्षेत्रीय पंचायत से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए यूजर नेम और पासवर्ड दिया जाएगा। जिसे आपको ग्रामीण आवास योजना के आवेदन फॉर्म में दर्ज करना होगा और आवेदन करके ग्रामीण क्षेत्र के कमजोर वर्ग के लोग इस योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं और अपने पक्का मकान बनाने का सपना पूरा कर सकते हैं। नीचे दी गई प्रक्रिया को अपनाकर आप आवेदन कर सकते हैं।
प्रथम चरण
- सबसे पहले आपको पीएम ग्रामीण आवास योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।

- होम पेज पर आपको DATA ENTRY के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने PMAY Rural ऑनलाइन आवेदन लॉगइन लिंक खुल जाएगा।
- यहां पर आपको पंचायत तथा ब्लॉक स्तर से प्राप्त हुआ यूजर नेम और पासवर्ड दर्ज करके लॉगइन करना होगा।
- लॉगइन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आप अपनी सुविधा अनुसार यूजर नाम और पासवर्ड को बदल दे।
- इसके बाद आपको PMAY Online Login पोर्टल पर चार ऑप्शन दिखाई देंगे।
- PMAY ऑनलाइन आवेदन
- आवास द्वारा खींची गई फोटो का सत्यापन
- स्वीकृति पत्र डाउनलोड करना
- FTO के लिए आर्डर शीट तैयार करना।
- आपको इन चार ऑप्शन में से PMAY G ऑनलाइन पंजीकरण के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- जिसके बाद आपके सामने पंजीकरण फॉर्म को खुल जाएगा।
द्वितीय चरण
- पंजीकरण फॉर्म खुल जाने के बाद आपको पंजीकरण फॉर्म में महत्वपूर्ण जानकारी जैसे Personal Details, Bank Accounts Details, Convergence Details, और Details From Concern office आदि जानकारी दर्ज करनी होगी।
- इसके बाद आपको इस फॉर्म में मुखिया का चयन करके मुख्य की सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करनी होगी।
तृतीय चरण
- अब आपको ग्रामीण आवास योजना के आवेदन फॉर्म को संशोधित करने के लिए पोर्टल को यूजर, पासवर्ड की मदद से लॉगइन करना होगा और पंजीकरण फॉर्म को संशोधित करने के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रकार आप प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में आवेदन कर सकते हैं।
- और इस योजना का लाभ प्राप्त कर अपना पक्का मकान का सपना पूरा कर सकते हैं।
PMGAY List 2023 में अपना नाम कैसे देखें ?
- सबसे पहले आपको ग्रामीण विकास मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- होम पेज पर आप को Stakeholders के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करते ही आपके सामने लिस्ट फुल जाएगी।
- यहां आपको IAY/PMAYG Beneficiary के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।

- इस पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा।
- यदि आपके पास रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है तो आप Advance Search के ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं।

- इसके बाद आपको नए पेज पर पूछी गई जानकारी जैसे स्टेट, ब्लॉक, जनपद, पंचायत. स्कीम का नाम, वर्ष, बीपीएल कार्ड नंबर, अकाउंट नंबर, पिता/पति का नाम आदि दर्ज करना होगा।
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको Search के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करते ही आपके सामने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट खुल जाएगी।
- इस लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं। और आप चाहे तो इस लिस्ट को डाउनलोड भी कर सकते हैं।
Beneficiary Details देखने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- होम पेज पर आपको Stakeholders के सेक्शन में जाकर IAY/PMAYG Beneficiary के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।

- इस पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करके Submit का ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करते ही बेनिफिशियल डिटेल आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी।
ग्राम पंचायत लॉगइन करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- होम पेज पर आपको Stakeholder के सेक्शन में जाकर ग्राम पंचायत के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।

- इस पेज पर आपको Financial Year का चयन करना होगा।
- अब आपको अपना यूजरनेम, पासवर्ड दर्ज करना होगा।
- अब आपको दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करके लॉगइन के ऑप्शन पर क्लिक करता होगा।
- इस प्रकार आप आसानी से ग्राम पंचायत लॉगिन कर सकते हैं।