PM Yuva 2.0  Yojana 2023 : अब मिलेगा हर महीने 50 हजार पाने का मौका

PM Yuva 2.0  Yojana: भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा लेखन में रूचि रखने वाले युवाप के लिए PM युवा  2.0 योजना को शुरू किया गया है इस योजना का नाम PM युवा 2.0 योजना है  इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा पढ़ने लिखने और पुस्तक संस्कृति को बढ़ावा दिया जयेगा। और इस योजना के माध्यम से देश का युवा लेखकों को विभिन्न विषयो पर लिखने का मौका प्रदान कराया जयेगा। इसके आलावा स्कॉलरशिप के रूप में धनराशि भी प्रदान की जयेगी। इसके साथ ही भारत और भारतीय लेखन को विश्व स्तर पर प्रोजेक्ट करने के लिए भी इस योजना के माध्यम से नागरिक को प्रोत्साहित किया जयेगा।

प्रधानमंत्री जी द्वारा PM Yuva 2.0  Yojana को उन सभी नागरिक के लिए आरम्भ किया गया है। जो की अच्छे लेखक हैऐसे सभी लेखकों को केंद्र सरकार की तरफ से छात्रवृत्ति दी जयेगी। अगर आप भी एक लेखक है और लेखन में रूचि रखते है। तो यह आर्टिकल आपके लिए अत्यधिक लाभदायक साबित होगा। क्योंकी आज हम आपको इस आर्टिकल के ज़रिये आपको इस योजना से जुडी सभी जानकारी प्रदान करेंगे इसलिए हमारे आर्टिकल को पूरा ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा।

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 

PM Yuva 2.0  Yojana

समग्र स्वास्थ्य योजना

PM Yuva 2.0  Yojana 2023

देश के प्रधानमंत्री जी के द्वारा तथा इस योजना के अंतर्गत रूचि रखने वाले युवाओ के लिए PM Yuva 2.0 Yojana को शुरू किया गया है। इस योजना के माध्यम से लेखकों का एक ऐसा वर्ग विकसित किया जयेगा।  जिसकी सहायता से भारत के लोकतंत्र तथा उसके अतीत ,वर्तमान और भविष्य के विभिन्न पर लिख सकेंगे। इस योजना के अंतर्गत युवा लेखकों को विभिन्न लेखकों को मौका दिया जयेगा। PM युवा 2.0 योजना का उद्देश्य मुख्य उद्देश्य देश में पढ़ने लिखने और पुस्तक संस्कृति को बढ़वा देना है देश के लेखक युवाओ लेखकों को मेंटरशिप योजना के तहत युवाओ को अवसर दिया जयेगा। और इसके लिए देश भर में से लेखकों का चयन किया जयेगा। और उनको स्कॉलशिप के रूप में 50,000 रुपये की धनराशि प्रदान की जयेगी। पीएम मोदी हेल्थ आईडी कार्ड 

 PM युवा 2.0 योजना के सभी लाभार्थियों के द्वारा अंग्रेजी के अतिरिक्त 22 भिन्न जिन्न भाषाओ में लिखा जयेगा। भारत देश का पुस्तक प्रकाशन के क्षेत्र में तीसरा स्थान है यह स्वदेशी साहित्य का खज़ाना स्थित है। सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत इसमें आवेदन करने के तिथि जारी कर दी है हमारे देश के वे सभी नागरिक जो इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने में रूचि रखते हो तो इसलिए आपको आवेदन करना होगा।

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना

Overviews Of  PM Yuva 2.0  Yojana

योजना का नाम             PM Yuva 2.0  Yojana  
शुरू की गयीप्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा  
उद्देश्य    भारतीय संस्कृति एवं नवोदित लेखकों को बढ़वा देना।  
दी जाने वाली राशि           50,000 रुपये             
लाभार्थी देश के युवा             
लाभ       पढ़ने ,लिखने , और पुस्तक संस्कृति को बढ़वा देना     
आवेदन करने की अंतिम तिथि           15 जनवरी 2023            
आवेदन प्रकिया  Online  
आधिकारिक वेबसाइट  https://innovateindia.mygov.in/yuva/

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना

युवा 2.0 योजना का उद्देश्य (Objective)

PM युवा 2.0 योजना की शुरुआत करने का मुख्य उद्देश्य देश में पढ़ाई लिखाई को बढ़वा देने के साथ साथ पुस्तक संस्कृति को बढ़वा देना है इस योजना के अंतर्गत 30 वर्ष तक की आयु के युवा नवेदित लेखकों को प्रशिक्षित किया जयेगा। जिससे की भारत और भारतीय लेखन विश्व स्तर पर प्रक्षिप्त हो सके। PM Mentoring Yuva स्कीम 2.0 के अंतर्गत एवं अभिनव और रचनात्मक तरीके से लोकतंत्र विषयो पर लेखकों की युवा पीढ़ी के दृश्टिकोण के सामने लाया जयेगा।  भारत की संस्कृति और स्वतंत्र सेनानियों की वीर गाथा को भारतीय लेखकों से अवगत कराया जयेगा। और उसके लिए उन्हें प्रोत्साहित किया जयेगा। लेखकों को इस योजना के माध्यम से छात्रवृत्ति के रूप में 50,000 रुपये की धनराशि प्रदान की जयेगी। इसके आलावा 22 भाषाओ में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा।

 प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 

PM yuva 2.0 Yojana के लाभ (Benefit) एवं विशेषताएँ  (Features)

  • देश के प्रधानमंत्री जी के द्वारा द्वारा PM युवा 2.0 योजना 2023 का आरम्भ देश में पढ़ने लिखने एवं पुस्तक संस्कृति को बढ़वा देने के लिए किया गया है।
  • इससे संस्कृति और साहित्य का आदान  प्रदान देश के विभिन्न राज्य के बीच सुनिश्चित हो सकेगा। इसके अतिरिक्त श्रेष्ट भारत को बढ़ावा मिलेगा।
  • लेखकों के द्वारा प्रकाशित पुस्तकों का इस योजना के माध्यम से अन्य भारतीय भाषाओ में अनुवाद भी किया जा सकेगा।
  • इसके अतिरिक्त  केंद्र सरकार द्वारा इस योजना आखिर में 10 % की रॉयल्टी सभी लेखकों को उनकी पुस्तकों का सफल प्रकाशन होने की स्थिति में प्रदान की जयेगी।
  • इस योजना की छात्रवृत्ति धनराशि लेखकों को 6 महीने में 3 लाख रुपये की धनराशि दी जयेगीं।
  • PM युवा 2.0 योजना के तहत लेखकों द्वारा लिखी गयी पुस्तकों को नेशनल बुक ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया द्वारा प्रकाशित किया जयेगा।
  • इस योजना के अंतर्गत भारत इसिहास और उसकी संस्कृति से सभी को अवगत कराया जयेगा।

राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल 

युवा 2.0 योजना के कुछ प्रमुख शेड्यूल

  • NBT के निपूर्ण लेखकों को पैनल के दो  लेखकों प्रतिष्ठित /संरक्षको द्वारा इस योजना के तहत युवा लेखकों को प्रशिक्षित किया जयेगा
  • इसके तहत लेखकों को यह भी सलहा दी जाती है की प्रकाशन का ईको-सिस्टम में किस प्रकार सामग्री को तैयार किया जाता है, इसके अतिरिक्त संपादकीय प्रक्रियाएं, साहित्यिक एजेंट रचनात्मक प्रतिभा को खोजना आदि के बारे में भी इसके तहत जानकारी प्रदान की जाती है।
  • PM Yuva 2.0 Yojana 2023 के तहत चयनित युवा लेखकों को अपनी समझ का विस्तार करने और विभिन्न अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों जैसे कि साहित्यिक उत्सवों, पुस्तक मेलों, आभासी पुस्तक मेले, सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रमों में इस योजना के अंतर्गत बातचीत के जरिए से अपने कौशल को सुधारने और बेहतर करने का अवसर प्राप्त होगा।
  • नेशनल बुक ट्रस्ट के द्वारा चयनित सभी उम्मीदवारों के लिए PM Yuva Yojana 2.0 के तहत दो सप्ताह का राइटर्स ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन सरकार द्वारा किया गया है।

श्रेष्ठ योजना

yuva 2.0 Yojana Eligibility

  • इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को भारत का मूल निवासी होना आवश्यक हैं।
  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए ययुवा शिक्षित होना चाहिए।
  • PM युवा 2.0 योजना के लिए आवेदक को लेखन में रूचि  रखता हो।
  • केवल 30 साल तक के युवा ही इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते है।

Important Documents

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खता विवरण
  • पासपोर्ट साइज फोटो

PM Yuva 2.0 Yojana के तहत आवेदन प्रकिया (Online Process)

  • सर्वप्रथम आपको इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए मेरी सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जयेगा।
MP Yuva 2.0 Yojana
  • अब आपको होम पेज पर ही क्लिक Here To Submit का ऑप्शन दिखाई देना।
Login Form
  • आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जयेगा।
  • इस पेज पर आपको नीचे की और My Gov. खाते के साथ पंजीकृत नहीं है अभी पंजीकृत करे के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
पंजीकृत फॉर्म
  • क्लिक करते ही आपके सामने पंजीकृत फॉर्म खुल जयेगा।
  • अब आपको इस फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरनी होगी।
  • जैसे की आपने नाम ,ईमेल , मोबाइल नंबर ,लिंग आदि दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको लॉगिन आईडी का पासवर्ड को अपने पास सुरक्षित रखना होगा।
  • इस तरह से आप PM युवा 2.0 योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं।

लॉगिन करने की प्रकिया (Login Process)

  • सबसे पहले आपको My gov की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर सामने आ जयेगा।
Yuva 2.0
  • होम पेज पर आपको लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके सामने लॉगिन पेज खुलकर सामने आएगा।
  • इसके बाद आपको इस पेज पर करने के लिए दो ऑप्शन दिए गए होंगे। लॉगिन विद  OTP औरलॉगिनविद Password आप अपनी इच्छानुसार लॉगिन कर सकते है।
  • अब आपको अपना ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
  • और लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप लॉगिन प्रकिया को पूरा कर सकेंगे।

FAQs

Ques-1 PM युवा 2.0 योजना के अंतर्गत कौन कौन आवेदन कर सकता है।

Ans- इस योजना के अंतर्गत लेखा आवेदन कर सकेंगे और उनकी उम्र 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।

Ques-2 PM युवा 2.0 योजना की शुरुआत कब की गयी।

Ans- इस योजना की शुरुआत 2 अक्टूबर 2022 को की गयी थी।

Ques-3 पीएम युवा योजना 2.0 थीम क्या है।

Ans- PM युवा योजना 2 .0 की  थीम लोकतंत्र (संस्थाए ,घटनाये ,व्यक्तित्व ,संवैधानिक मूल्य ) है।

Leave a Comment