Vishwakarma Kaushal Samman Yojana: पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना की शुरुआत हमारे देश के प्रधान मंत्री द्वारा की गई हैं। सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से आने वाली तकरीबन 140 जातियों को, 5 साल, 13 हजार करोड़, 18 पारंपरिक व्यवसाय कवर किया जाएगा। साथ ही विश्वकर्मा समुदाय से संबंध रखने वाले लोगों का हुनर निखारने के लिए इस योजना का संचालन किया जा रहा हैं। दोस्तों यदि आप PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana की सभी जानकरी को विस्तार से जानना चाहते हैं तो आज हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से इस योजना की सभी विस्तार से देने जा रहें हैं। ताकि आप योजना का लाभ प्राप्त कर सके। योजना की सभी जानकारी को विस्तार से जान्ने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना
PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana
वित्तीय वर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 17 सितंबर 2023 को विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर पीएम विश्वकर्मा योजना को शुरू किया गया है। पीएम विश्वकर्मा योजना का पूरा नाम पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना है। सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से शिल्पकारों और कारीगरों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। सरकार की ओर से आर्थिक सहायता के रूप में दी जाने वाली सहायता राशि 15,000 रुपए की होगी। साथ ही इस योजना के तहत 18 पारंपरिक व्यवसाय से जुड़े लोगों को फायदा होगा। इसके अलावा लाभार्थियों को सरकार द्वारा ट्रेनिंग भी दी जाएगी। प्रतिदिन के अनुसार ट्रेनिंग के दौरान लाभार्थियों को 500 रुपए का अनुदान भी दिया जाएगा। सरकार द्वारा शुरू की गई ये योजना एक अहम योजना हैं जिसके तहत बेरोजगार नागरिको को रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त होंगे।
पीएम विश्वकर्मा योजना के बारे में जानकारी
योजना का नाम | पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना |
कब लांच हुई | 17 सितम्बर, 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस |
किसने घोषणा की: | वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण |
कब घोषणा हुई | बजट 2023-24 के दौरान |
उद्देश्य | विश्वकर्मा समुदाय के लोगों को ट्रेनिंग और फंड देना |
अधिकारिक वेबसाइट | https://pmvishwakarma.gov.in/ |
लाभार्थी | विश्वकर्मा समुदाय के अंतर्गत आने वाली जातियां |
टोल फ्री नंबर | 18002677777 and 17923 |
Vishwakarma Kaushal Samman Yojana का उद्देश्य
विश्वकर्मा योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा की गई हैं सरकार द्वारा इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य पारंपरिक शिल्प में जुटे शिल्पकार और कारीगरों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। ताकि वह अपने प्रोडक्ट्स और सर्विस को सही से बाजार में पहुंचा सकें। क्योकि कई बार कारीगरों को सही ट्रेनिंग नहीं मिल पाती है और जो लोग अनुभवी होते हैं, उनके पास पर्याप्त मात्रा में पैसा नहीं होता है। ऐसे में ना तो वह अपना जीवन यापन कर सकते हैं, ना ही समाज की प्रगति में हिस्सा बन पाते हैं। इसीलिए सरकार के द्वारा विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना की शुरुआत की गई है। PM Yuva 2.0 Yojana
इस योजना के तहत जिनके पास पैसा नहीं है उन्हें सरकार के द्वारा पैसा भी उपलब्ध करवाया जाएगा। ताकि लोग आर्थिक तौर पर मजबूत बनें और समाज व देश की प्रगति में अपना योगदान दें। जिसके लिए लाभार्थी को 5% की ब्याज दर पर भी 3 लाख रुपए तक का लोन दो किस्तों में दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना
PM Vishwakarma Yojana के अंतर्गत इन लोगों को मिलेगा फायदा
इस योजना के अंतर्गत 18 पारंपरिक व्यवसाय को शामिल किया गया है।
- ताला बनाने वाले
- हथौड़ा और टूलकिट निर्माता
- सुनार
- कुम्हार
- मूर्तिकार
- मोची
- राज मिस्त्री
- डलिया बनाने वाले
- चटाई बनाने वाले
- झाडू बनाने वाले
- पारंपरिक गुड़िया और खिलौने बनाने वाले
- नाई
- मालाकार
- धोबी
- दर्जी
- मछली का जाल बनाने वाले
- कारपेंटर
- नाव बनाने वाले
- अस्त्र बनाने वाले
- लोहार
पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना के लाभ एवं विशेषताएं
- PM Vishwakarma Yojana की शुरुआत हमारे देश के प्रधान मंत्री द्वारा की गई हैं।
- इस योजना के माध्यम से देश के कामगारों और शिल्पकारों को कई फायदे होंगे।
- इस योजना के अंतर्गत 15,000 रुपए का टूल किट प्रोत्साहन के रूप में दिया जाएगा।
- इसके अलावा सरकार द्वारा मार्केटिंग सपोर्ट भी दिया जायेगा. नेशनल कमेटी फॉर मार्केटिंग (एनसीएम) क्वालिटी सर्टिफिकेशन, ब्रांडिंग और प्रमोशन, ई-कॉमर्स लिंकेज, ट्रेड फेयर ऐड, प्रचार और अन्य मार्केटिंग गतिविधियों जैसी सेवाएं प्रदान की जाएगी।
- सरकार इस योजना के तहत कारीगरों को मार्केटिंग सपोर्ट भी देगी।
- विश्वकर्मा सामुदायिक संबंध रखने वाली सभी जातियों जैसे लोहार, कुम्हार, नाई, मछली पकड़ने वाले, धोबी, मोची, दर्जी आदि को लाभ मिलेगा।
- साथ ही ऐसे लोगों को ट्रेनिंग दी जाएगी जो खुद का रोजगार शुरू करना चाहते हैं।
- योजना की वजह से देश की बड़ी ऐसी आबादी को फायदा होगा, जो विश्वकर्मा समुदाय के अंतर्गत आती है।
- इस योजना के तहत कौशल प्रशिक्षण 2 तरीके से दिया जायेगा, पहली बेसिक ट्रेनिंग जोकि ट्रेनिंग वेरिफिकेशन के बाद 5-7 दिन यानि (40 घंटे) की होगी, और दूसरी एडवांस्ड ट्रेनिंग जोकि इच्छुक उम्मीदवार 15 दिनों यानि 120 घंटे के लिए कर सकते हैं।
- इस योजना के तहत लाभार्थियों को कोलैटरल फ्री एंटरप्राइज डेवलपमेंट लोन भी दिया जायेगा जोकि 2 किस्तों में दिया जायेगा. पहली 1 लाख रूपये जोकि 18 महीने के पुनर्भुगतान पर दी जाएगी और दूसरी 2 लाख रूपये जोकि 30 महीने के पुनर्भुगतान पर दी जाएगी.
- योजना के लाभार्थियों की पहचान के लिए उन्हें ट्रेनिंग सर्टिफिकेट एवं आईडी कार्ड भी दिया जायेगा, ताकि कोई भी गलत व्यक्ति इसका लाभ न उठा सके.
प्रधानमंत्री समग्र स्वास्थ्य योजना
पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए के लिए पात्रता
- सरकार द्वारा इस योजना का लाभ सिर्फ भारत के निवासी को ही दिया जाएगा।
- विश्वकर्मा समुदाय के अंतर्गत आने वाली 140 जातियां आवेदन करने के लिए पात्र होंगे।
- साथ ही देश के सभी कारीगर एवं शिल्पकार PM विश्वकर्मा के तहत पंजीकरण करने के लिए पात्र होंगे।
- अन्य किसी राज्य सरकार या केंद्र सरकार की क्रेडिट आधारित योजना का लाभ प्राप्त कर रहे उम्मीदवार इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे।
- इसके अलावा परिवार का एक सदस्य ही योजना का पात्र होगा।
- सरकारी सेवा में कार्यरत लोग इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए पात्र नहीं होंगे।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- बैंक खाता विवरण
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
PM Vishwakarma Yojana के तहत ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- आपको सबसे पहले पीएम विश्वकर्मा पोर्टल की आधिकारीक वेबसाइट पर जाना हैं।
- वहां आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।

- इस पर आपको How to Register के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
- फिर आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जहां पर आपको रजिस्ट्रेशन करने के लिए कुछ जानकारी दी जाएगी|
- आप इसे ध्यानपूर्वक पढ़ेंगे।
- अब आपको रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल नंबर एवं आधार कार्ड का वेरिफिकेशन करना हैं।
- जिसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करना हैं।
- फिर आपसे फॉर्म में मांगे गए जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करना हैं।
- आपके द्वारा सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपको Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
- पीएम विश्वकर्म योजना के अंतर्गत आप इस प्रकार ऑनलाइन कर सकते हैं।
FAQs
पीएम विश्वकर्मा योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरू किया है।
PM Vishwakarma Yojana को प्रधानमंत्री के जन्मदिन एवं विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर 17 सितंबर 2023 को लॉन्च किया गया है।
पीएम विश्वकर्मा योजना का का लाभ विश्वकर्मा समुदाय संबंध से संबंध रखने वाले पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को मिलेगा।
PM Vishwakarma Yojana के अंतर्गत 5% की ब्याज दर पर 3 लाख रुपए तक का लोन दो किस्तों में मिलेगा।