One Student One Laptop (AICTE ) 2023 लाभ व पात्रता, प्रत्येक छात्रों को मिलेगा लैपटॉप

One Student One Laptop – जैसा कि आप सब जानते है कि सरकार द्वारा वन स्टूडेंट वन लैपटॉप ( AICTE ) स्कीम की शुरुआत कि गई है। (AICTE )ने उच्च संस्थानों के छात्रों के लिए यह योजना शुरू की है। इस योजना के माध्यम से सरकार कॉलेज मे पढ़ने वाले छात्रों को फ्री लैपटॉप प्रदान करेगी। हर छात्र को मुफ्त लैपटॉप दिया जायगा ताकि उन्हें अच्छी शिक्षा प्राप्त हो सके और उनके जीवन मे सुधर आ सके।  जो छात्र Engineering ,Management ,Pharmacy and Architecture की पढ़ाई कर रहे है तो सरकार उन्हें जल्द ही मुफ्त लैपटॉप देगी। ‘One  Student One Laptop (AICTE) Scheme ‘ से लैपटॉप का छात्र पढ़ाई मे अच्छे से प्रयोग कर सकेंगे। इस योजना के माध्यम से लैपटॉप पर पढ़ाई के दौरान छात्र डिजिटल विभाग की खाई दूर होगी।

जो छात्र लैपटॉप खरीदने मे असमर्थ है और आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए ही उनके सी एसआर कोष के माध्यम से लैपटॉप की मांग की है। अगर आप इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते है तो आप इस लेख को विस्तारपूर्ण अंत तक पढ़िए।

One Student One Laptop

वन स्टूडेंट वन लैपटॉप ( AICTE ) स्कीम 2023

इस योजना के तहत कॉलेज मे अध्यन कर छात्रों को एक -एक लैपटॉप प्रदान किया जाएगा। जो आर्थिक रूप से कमजोर छात्र है लेकिन वह इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट ,फार्मेसी एंड आर्किटेक्चर आदि के छात्रों को इसका महत्त्व मिलेगा। One Student One Laptop Scheme के माध्यम से छात्र डिजिटल ग्रुप से जुड़ेंगे और किसी भी स्ट्रीम मे छात्र पढ़ाई मे इसका अच्छे से प्रयोग कर सकेंगे। आज कल हर जगह नई-नई तकनीकों का प्रयोग हो रहा है जैसे ब्लॉकचेन ,एआई आदि। वन स्टूडेंट वन लैपटॉप स्कीम के तहत कमजोर और दिव्यांग विद्यार्थियों को लाभ प्राप्त होगा और CSR Funding की व्यवस्था दी जाएग। जब छात्रों को निःशुल्क लैपटॉप प्राप्त होगा तो उनका ध्यान पढ़ाई मे केंद्रित होगा। कॉलेज मे अध्यन करने वाले छात्र आत्मनिर्भर होंगे और वह डिजिटल तरीके से अपनी पढ़ाई कर सकेंगे और शिक्षा को बेहतर बना सकेंगे।

UP Free Laptop Yojana 

One Student One Laptop (AICTE ) Scheme Overview

योजना का नाम                                         One Student One Laptop (AICTE )  Scheme
शुरू की गई                                            AICTE द्वारा  
लाभार्थी    कॉलेज मे पढ़ने वाले छात्र  
उदेश्य                                                    डिजिटल शिक्षा को बढ़ाना
लाभ                                                       फ्री लैपटॉप प्रदान करना  
साल                                                        2023
आवेदन प्रक्रिया                                        ऑनलाइन /ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइट                                https://www.aicte-india.org/

वन स्टूडेंट वन लैपटॉप ( AICTE ) स्कीम के उदेश्य

इस योजना का मुख्य उदेश्य छात्रों को मुफ्त लैपटॉप प्रदान करना है। ऑल इंडिया कौंसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन द्वारा “One Student One Laptop Yojana की शुरुवात ही मुख्य उदेश्य है। इस योजना के माध्यम से सभी कॉलेज के छात्र डिजिटल रूप से पढ़ाई कर सकेंगे। और उन्हें बेहतर शिक्षा प्राप्त करने मे मदद मिलेगी।वन स्टूडेंट वन लैपटॉप योजना से कॉलेज मे पढ़ने वाले इंजीनियरिंग ,मैनेजमेंट ,फार्मेसी आदि के छात्र ही इस योजना के लिए शामिल होंगे। लैपटॉप के  माध्यम से छात्रों को ऑनलाइन पाठ्य सामग्री तक पहुंचेंगे और वह अपने विषयों को सही ढंग से समझ सकेंगे। हर वर्ग के छात्रों को डिजिटल जानकारी से अपने विषयों मे आर्थिक मदद प्रदान होगी और उनका ध्यान पढ़ाई मे केंद्रित होगा।  इससे छात्रों को पढ़ाई मे सफलता प्राप्त होगी और वह डिजिटल दुनिया के साथ आगे बढ़ सकेंगेऔर कदम से कदम मिला कर चल सकेंगे। 

फ्री लैपटॉप योजना

One Student One Laptop (AICTE) Scheme के  लाभ

  • *इस योजना के तहत इंजीनियरिंग ,फार्मेसी एवं मैनेजमेंट आदि के छात्रों को सहायता प्राप्त मिलेगी।
  • *वन स्टूडेंट वन लैपटॉप योजना का  माध्यम कॉलेज मे पढ़ने वाले छात्रों को निःशुल्क लैपटॉप प्रदान करना है।
  • *इस योजना मे आर्थिक रूप से कमजोर और दिव्यांग छात्र को ही मुफ्त लैपटॉप प्रदान किया जाएगा।
  • *योजना के तहत छात्र आसानी से डिजिटल रूप से पढ़ाई कर सकेंगे ,जिससे शिक्षा का स्तर बेहतर होगा।
  • * One Student One Laptop (AICTE) Scheme से छात्र आत्मनिर्भर और सशक्त होंगे और उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करने मे प्रेरित करेगी।
  • *इस योजना के माध्यम से हर वर्ग के छात्र अपने विषयों मे डिजिटल जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
  • *इसके लिए CSR Funding की व्यवस्था की जाएगी ताकि आर्थिक रूप से कमजोर छात्र योजना का फ़ायदा प्राप्त कर सके।

वन स्टूडेंट वन लैपटॉप योजना  2023 के लिए पात्रता

  • *इस योजना के तहत आवेदक को किसी भी तकनीकी कॉलेज मे प्रवेश लेना होगा।
  • *One Student One Laptop (AICTE) Scheme का पाठ्यक्रम एक वर्ष से अधिक होना अनिवार्य है।
  • *जो छात्र आर्थिक रूप से कमजोर और दिव्यांग है ऐसे परिवार के छात्र ही इसके पात्र होंगे।

UP CM Fellowship Yojana

One Student One Laptop (AICTE) Scheme के लिए आवेदक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • दिव्यांग प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर

वन स्टूडेंट वन लैपटॉप योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया

One Student One Laptop (AICTE) Scheme के तहत आवेदन करने चाहते है तो अभी आपको थोड़ा इंतजार करना  होगा। क्योंकि यह  योजना को अभी तक लागू नहीं की गई है  और न ही कोई आधिकारिक वेबसाइट लांच की गई है। जैसे ही सरकार से आवेदन से सम्बंधित कोई भी जानकारी प्राप्त होगी तो हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको सूचित कर देंगे  वन स्टूडेंट वन लैपटॉप योजना के अंतर्गत जो छात्र इच्छुक है वो ही इस योजना इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

Leave a Comment