Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana: राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना की शुरुआत की गई है। प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से राज्य के शिक्षित एवं बेरोजगार युवा नागरिकों को हर महीने बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जा रहा हैं। ताकि बेरोजगार नागरिको को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराये जा सके। आज हम आपको योजना से सम्बंधित सभी जानकारियों जैसे : Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana क्या है, योजना का उद्देश्य, आवश्यक दस्तावेज, Yuva Sambal Yojana हेतु पात्रता, योजना का ऑनलाइन आवेदन कैसे करें आदि सभी जानकारी अपने आर्टिकल के माध्यम से देने जा रहें हैं। योजना की सभी जानकारी को विस्तार से जानने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।

राजस्थान प्रवासी नागरिक वापसी योजना
Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana
राजस्थान सरकार द्वारा शिक्षित बेरोजगार नागरिको को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना की शुरुवात हाल ही में की गई हैं। इस योजना के अंतर्गत सरकार हर महीने बेरोजगारी भत्ता प्रदान करेगी। साथ ही सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से लाभार्थी को हर महीने 4000 हजार रुपये प्रदान किये जाएंगे (पहले पुरुषो को 3000 रुपये भत्ता दिया जाता था) और यदि कोई शिक्षित महिला, विकलांग या ट्रांसजेंडर अभ्यर्थी है तो सरकार उसे 4500 रुपये की धनराशि भेजेगी (पहले महिलाओं, विकलांग, ट्रांसजेंडर को 3500 रुपये भत्ता दिया जाता था)।जिससे उन्हें अपने खर्चों के लिए दूसरों पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इसके अलावा Rajasthan Yuva Sambal Yojana के तहत राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश के सभी बेरोजगार युवकों को नौकरी मिलने तक बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाएगा। ताकि युवाओ को आत्मनिर्भर बनाया जा सके।
Yuva Sambal Yojana Highlights
योजना | राजस्थान मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना |
साल | 2023 |
राज्य | राजस्थान |
के द्वारा | श्री अशोक गहलोत जी |
उद्देश्य | राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को भत्ता प्रदान करना |
बेरोगारी भत्ता राशि | पुरुष : 4000 रुपये |
महिला, ट्रांसजेंडर एवं विशेष योग्यजन | 4500 रुपये |
लाभ लेने वाले | राज्य के युवा पुरुष, महिलाएं, ट्रांसजेंडर, योग्यजन |
श्रेणी | राज्य सरकारी योजना |
डाउनलोड pdf | यहाँ क्लिक करें |
आधिकारिक वेबसाइट | http://employment.livelihoods.rajasthan.gov.in/ |
युवा सम्बल योजना के तहत दी जाने वाला बेरोजगारी भत्ता
दोस्तों आपको राजस्थान की मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के अंतर्गत बेरोजगार युवाओं को दिए जाने वाले बेरोजगारी भत्ते के विषय में बताने जा रहें है।
पुरुषो के लिए | 4000 |
महिलाओं के लिए | 4500 |
ट्रांसजेंडर के लिए | 4500 |
Rajasthan Girl Students Agriculture Subject Yojana
राजस्थान मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना का उद्देश्य
राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी द्वारा बेरोजगार नागरिको को सुविधा प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना को शुरू किया गया हैं। राज्य सरकार द्वारा इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के शिक्षित बेरोजगारों को आर्थिक सहायता राशि प्रदान करना है. क्योकि हम सभी जानते हैं की नौकरियाँ ना मिलने के कारण युवा नागरिको को काफी समस्याओ का सामना करना पड़ता हैं। जिसको दूर करने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना को शुरू कर दिया हैं। प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से सभी शिक्षित बेरोजगार नागरिकों को बेरोजगारी भत्ता प्रदान करना है। जिससे कि उन्हें अपने खर्चों के लिए दूसरों पर निर्भर होने की आवश्यकता ना पड़े।
Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana के अंतर्गत इंटर्नशिप प्रक्रिया
- दोस्तों इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको इंटर्नशिप करनी जरुरी है। राज्य के 42439 युवा नागरिकों ने योजना के तहत इंटर्नशिप करने का ऑप्शन चुना है जबकि 7639 युवाओं ने रीपैकेज वर्शन के तहत स्किल ट्रेनिंग का ऑप्शन सेलेक्ट किया है।
- यह अवधि अधिकतम 2 वर्ष की होगी।
- पूरे सप्ताह में रोज 5 दिन 4 घंटे की इंटर्नशिप प्राप्त करेंगे। यदि कोई भी युवा इंटर्नशिप बंद करेगा तो उसको बेरोजगारी भत्ता मिलना बंद हो जायेगा।
- यदि इंटर्नशिप प्राप्त करने वाले बेरोजगार नागरिक माह में एक दिवस अनुपस्थित रहते हैं तो इस स्थिति में भत्ता नहीं काटा जाएगा।
- यह 5 तारीख तक अपनी एसएसओ आईडी पोर्टल पर अपलोड कर दिया जाएगा।
- जो की केवल बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने के लिए ही मान्य होगा।
- किसी नौकरी में प्राथमिकता अथवा श्रम या अन्य कानून के अंतर्गत दावा स्वीकार नहीं किया जाएगा।
- साथ ही जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया जाएगा जिसके माध्यम से योजना की मॉनिटरिंग एवं विभागों में इंटर्नशिप प्रदान की जाएगी।
- इस योजना के अंतर्गत जिला कलेक्टर द्वारा इंटर्नशिप कराने के लिए निर्देश जारी किए जाएंगे।
- पुरुष लाभार्थी को ₹48000 एवं महिला, निशक्तजन एवं ट्रांसजेंडर को ₹5400 अथवा वार्षिक ब्याज राशि का 10% जो भी कम हो प्रदान किया जाएगा।
- लाभार्थी इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकता हैं।
कौशल प्रशिक्षण की प्रक्रिया
- न्यूनतम 3 माह का कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य है।
- आरएसएलडीसी या फिर आरएसएलडीसी द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थानों में किया कौशल प्रशिक्षण ही मान्य होगा।
- यदि आवेदक द्वारा पूर्व में कोई प्रोफेशनल कोर्स, डिग्री और डिप्लोमा सर्टिफिकेट कोर्स किया हुआ हो तो 3 माह के कौशल प्रशिक्षण की आवश्यकता नहीं है।
- पात्रता शर्तें पूरी करने के पश्चात आवेदन सत्यापित कर दिया जाएगा।
Indira Gandhi Free Smartphone Yojana
Rajathan Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana के लाभ तथा विशेषताएं
- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा युवा संबल योजना का शुभारम्भ किया गया है।
- इस योजना के अंतर्गत राजस्थान सरकार द्वारा सभी शिक्षित बेरोजगार नागरिकों को बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाएगा।
- यह बेरोजगारी भत्ता राजस्थान के पुरुषों को ₹3000 तथा महिलाओं और ट्रांसजेंडर को ₹3500 का प्रदान किया जाएगा।
- राज्य के वे सभी युवा जिन्होंने डिग्री तो प्राप्त कर ली है लेकिन अभी भी बेरोजगार है, जिन्हें अत्यधिक प्रयासों के बाद भी नौकरी के अवसर नहीं मिल पा रहें है, ऐसे युवाओं को इस योजना में लाभ मिलेगा।
- लाभार्थियों को 2 साल तक बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा, यदि किसी आवेदक की 2 साल के अंदर नौकरी लग जाती है तो ऐसे में उसे बेरोजगारी भत्ता मिलना बंद हो जायेगा।
- योजना से मिलने वाली राशि लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी।
- इस योजना के अंतर्गत महिलाओं और ट्रांसजेंडर को पहले 3500 रूपये बेरोजगारी भत्ते के रूप में दिए जाते थे जिसमे अब 1000 रूपये की वृद्धि की गई है वर्तमान में इस राशि को 4500 रूपये कर दिया है।
- लाभार्थियों को 2 साल तक बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा, यदि किसी आवेदक की 2 साल के अंदर नौकरी लग जाती है तो ऐसे में उसे बेरोजगारी भत्ता मिलना बंद हो जायेगा।
- प्रदेश के नागरिकों को अपनी जरूरतों के लिए अब किसी पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
- युवाओं की स्किल ट्रेनिंग के लिए राजस्थान स्किल एंड लिवलीहुड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन एक नोडल एजेंसी के रूप में काम करेगी।
- इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आवेदक को एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज में रजिस्टर्ड होना अनिवार्य है।
- इस योजना का लाभ लेने के लिए युवा रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होने चाहिए।
- भी आवेदक इंटर्नशिप कर रहा होगा उसका हर महीने का इंटर्नशिप सर्टिफिकेट SSO ID पोर्टल पर अपलोड कर दिया जायेगा।
Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana की पात्रता
- राज्य का मूलनिवासी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकता हैं।
- राजस्थान मुख्यमंत्री युवा संबल योजना का लाभ व महिलाएं भी उठा सकती हैं जिनका विवाह राजस्थान के किसी स्थाई निवासी पुरुष से हुआ है।
- सामान्य श्रेणी के नागरिकों की आयु 21 से 30 साल होनी जरुरी है और SC/ST वर्ग के नागरिक की आयु 21 से 35 वर्ष होनी अनिवार्य है।
- राज्य के एक परिवार के दो व्यक्ति इस योजना का आवेदन कर सकते है और लाभ प्राप्त कर सकते है।
- इसके अलावा यदि कोई युवा नागरिक अपनी ग्रेजुएशन की पढाई पूरी कर चुका है और वह अपनी आगे की पढाई कर रहा है तो ऐसे नागरिक भी योजना की पात्रता में शामिल होंगे।
- साथ ही लाभार्थी किसी सरकारी या निजी क्षेत्र में कार्यरत नहीं होना चाहिए तथा आवेदक के पास स्वरोजगार भी नहीं होना चाहिए।
राजस्थान ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना
राजस्थान युवा सम्बल योजना आवेदन हेतु जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- शैक्षिक प्रमाण पत्र
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana आवेदन से संबंधित दिशा-निर्देश
- आपको बेरोजगारी भत्ते की राशि प्राप्त करने के लिए लाभार्थी द्वारा स्थानीय रोजगार कार्यालय में ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
- आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित दस्तावेज अपलोड करने अनिवार्य हैं: –
- निशक्तआ प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- सेकेंडरी परीक्षा उत्तीर्ण संबंधी प्रमाण पत्र
- स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करने संबंधी अंकतालिका
- बचत खाते की पासबुक की प्रति
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- कौशल प्रशिक्षण प्रमाण पत्र
- हिंदी में स्वघोषणा पत्र
- इसमें किसी प्रकार का रोजगार या स्वरोजगार प्राप्त होता है तो उसी माह में सूचना प्रदान करनी होगी।
- लाभार्थी को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में अनुसूचित किसी भी एक बैंक के एकल बचत खाता खुलवाना होगा जिसका पूरा ब्यौरा लाभार्थी अपने आवेदन पत्र में अंकित करेगा।
- लाभार्थी को आय प्रमाण पत्र बनवाना होगा जिसे आवेदन पत्र के साथ ही साइन करके अपलोड करना हैं।
- फिर लाभार्थी किसी भी प्रकार की गलत जानकारी देता है तो उसके विरुद्ध पुलिस में जिला रोजगार अधिकारी द्वारा एफ आई आर दर्ज करवाई जाएगी।
- बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने के लिए किसी भी ईमित्र किओस्क के माध्यम से या स्वयं एसएसओ आईडी से लॉगिन कर विभागीय पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
राजस्थान मुख्यमंत्री युवा संबल योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया
- आपको सबसे पहले डिपार्टमेंट ऑफ स्किल, एंप्लॉयमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप राजस्थान की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना हैं।
- वहां आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।

- वहां आपको मैंन्यू के टैब पर क्लिक करना हैं।
- अब आपको जॉब सीकर के टैब पर क्लिक करना हैं।

- इसके बाद अप्लाई फॉर अनइंप्लॉयमेंट एलाउंस के लिंक पर क्लिक करना हैं।
- फिर आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा। आपको रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करना हैं।

- यहां आपको अपनी कैटेगरी से हिसाब से सिटीजन, उद्योग या फिर गवर्नमेंट एंप्लॉय के लिंक पर क्लिक करना हैं।
- अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आएगा। आपको इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी भरकर सबमिट करनी होगी।
- जहां आपको एक एसएसओ आईडी दी जाएगी।
- इसमें आपको लॉगइन पेज पर जाकर एसएसओ आईडी, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज करना हैं।
- इसके पश्चात आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक बनी होंगी और सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अटैच करना हैं।
- अब आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना हैं।
- आप इस प्रकार Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं।
Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana में आवेदन की स्थिति कैसे देखे
- आपको डिपार्टमेंट ऑफ स्किल, एंप्लॉयमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना हैं।
- जहां आपके सामने होम पेज खोलकर आएगा
- इसमें आपको मैंन्यू के टैब पर क्लिक करना हैं।
- फिर आपको एप्लीकेशन स्टेटस के लिंक पर क्लिक करना हैं।
- इसके बाद आपको एसएसओ आईडी, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज करना हैं।
- वहां आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक करना हैं।
- इसके बाद आपको अपनी एप्लीकेशन आईडी दर्ज करनी हैं।
- अंत में आपको सर्च के बटन पर क्लिक करना हैं।
- इस प्रकार आपकी आवेदन स्थिति आप की कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी।
मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना से सम्बंधित (FAQ)
राजस्थान सरकार द्वारा मुख्यमंत्री युवा संबल योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना की शुरुआत राजस्थान के माननीय सीएम अशोक गहलोत द्वारा की गई है। पहले इस योजना के अंतर्गत पात महिला लाभार्थियों को बेरोजगारी भत्ता के रूप में हर महीने 3500 रूपये दिए जाते थे और पुरुषों को 3000 रूपये दिए जाते थे। लेकिन अब Yuva Sambal Yojana के तहत दी जाने वाली राशि में संशोधन किया गया है वर्तमान में महिलाओं और ट्रांसजेंडर को 4500 रूपये बेरोजगारी भत्ता और पुरुषो को 4000 रूपये दिए जाते है।
मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना की आधिकारिक वेबसाइट employment.livelihoods.rajasthan.gov.in है। इस वेबसाइट का लिंक हमने आपको अपने इस लेख में उपलब्ध करा दी है।
राजस्थान राज्य के ऐसे युवाओं के लिए जो शिक्षित होते हुए भी बेरोजगार है और नौकरी की तलाश करने पर भी उन्हें नौकरी के अवसर नही मिल पा रहे है उन युवाओं की जरूरत सम्बन्धी आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिए की गई है।