मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2023 : एप्लीकेशन फॉर्म व दिशा निर्देश

Mukhyamantri Rajshri Yojana:- जैसे की आप सभी को मालूम होगा ही राज्य को उन्नतिशील बनाने का प्रयास निरन्तर चल रहा है ऐसे ही  सरकार द्वारा बेटियों का उत्थान करने के लिए लगातार प्रयास किया जाता है। और इसके लिए सरकार ने विभिन्न प्रकार की योजनाओ को संचालित किया है। हालही में राज्य सरकार ने एक और नयी योजना की शुरुआत की है जिसका नाम मुख्यमंत्री राजश्री योजना  रखा गया है इस योजना के माध्यम से सरकार ने समाज के बालिकाओ के प्रति सकारात्मक सोच को विकसित करने का प्रयास किया जयेगा। आप सभी ने देखा होगा की बहुत से घरो में पेसो की कमी के कारण बालिकाओ को स्कूल से रोक लिया जाता है या उनको जाने हे नहीं दिया है जिससे बालिकाओं के आने वाले समय में उन्हें बहुत सी मुसीबतो का सामना करना पड़ सकता है

 इस आर्टिकल के माध्यम से आपको Mukhyamantri Rajshri Yojana का पूरा ब्यौरा प्रदान किया जायेगा। आगे हम इस योजना की सम्पूर्ण जानकारी आपको देने वाले है तो कृपया हमारे आर्टिकल को ध्यान से पूरा पढ़े।

Mukhyamantri Rajshri Yojana

Rajasthan Girl Students Agriculture Subject Yojana

Mukhyamantri Rajshri Yojana

राजस्थान सरकार द्वारा यह योजना वर्ष 2016 -17 में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा मुख्यमंत्री राजश्री योजना का शुभरम्भ किया गया है। इस योजना के अंतर्गत बालिकाओं को 50,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जयेगी और इस योजना के माध्यम से बालिकाओं के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करने का प्रयास किया जयेगाा इस योजना का लाभ 1 जून 2016 या उसके बाद जन्म लेने वाली बालिकाओं को प्रदान किया जयेगा क्योकि बहुत से घरो में बेटियों को आज भी पढ़ाई लिखाई से दूर रखा जाता है तथा उनको घर के कामो में लगाया जाता है जिसके कारण वे सभी बालिकाएं आगे जाकर आपने जीवन में कुछ नहीं कर पाती है पैसे की कमी के कारण या तो बालिकाओं को स्कूल से रोक लिया जाता है या उनको जाने ही नहीं दिया जाता है। Gramin Parivar Aajivika Rin Yojana

इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए सरकार ने इस योजना का निर्माण किया और इस योजना के तहत बालिकाओं के भविष्य को उज्जवल बनाने पर गौर किया इसके आलावा बालिकाओं के स्वास्थ्य स्तर में भी सुधर किया जायगा। इस योजना के तहत मिलने वाली राशि को 6 किश्तों में दिया जयेगा। यह योजना बालिकाओं के समग्र विकार करने में सहायक होगी। इसके आलावा मुख्यमंत्री राजश्री योजना के माध्यम से आर्थिक सहायता बालिकाओं के विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश लेने में भी प्रदान की जयेगी। जिससे बालिकाओं को शिक्षित करने के लिए प्रोत्साहन होंगे और यह योजना बालिकाओं को समाज में समनता का अधिकार भी प्रदान करेगी। और इसका बहुत अच्छा लाभ और बहुत अच्छा प्रदर्शन बालिकाओं पर पड़ेगा।

 राजस्थान महंगाई रहत कैंप 

Mukhyamantri Rajshri Yojana 2023 Details in  Key Highlights

योजना का नाम      Mukhyamantri Rajshri Yojana  
किसने आरम्भ की      राजस्थान सरकार       
साल2023  
राज्यराजस्थान     
लाभाथी    राजस्थान के नागरिक     
उद्देश्य      बालिकाओं के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करना      
आवेदन प्रकिया                          Online  
Official Websitewcd.rajasthan.gov.in

मुख्यमंत्री राजश्री योजना का उद्देश्य(Objective)

इस योजना का मुख्य उद्देश्य समाज में बालिकाओं को प्रति सकारात्मक सोच विकसित करना है जिससे की बालिकाओं का समग्र विकास सुनिश्चित किया जा सके और इसके आलावा इस योजना के तहत बालिकाओं के ललन-पालन शिक्षण और स्वास्थ्य के मामले में होने वाले लिंक भेद को रोकने एवं बालिकाओं को अच्छा शिक्षा स्वास्थ्य सुनिश्चित किया जाये। इस योजना के माध्यम से मिली राशि का इस्तेमाल करके अब बालिकाएं अच्छे से पढाई कर सकेंगे और खुद को आत्मनिर्भर बना पाएंगे। यह योजना संसथान प्रवास को बढ़ावा देकर इस योजना के माध्यम से मृत्यु दर में कमी लाने में कारगर साबित होगी मुख्यमंत्री राजश्री  योजना बालिका के स्कूलों में नामांकन एवं ठराव भी सुनिश्चित करेंगी एवं समाज में बलिको को समानता का अधिकार प्रदान करेगी। 

राजस्थान प्रवासी नागरिक वापसी योजना

Mukhyamantri Rajshri Yojana के अंतर्गत आर्थिक सहायता

  • बालिका की आयु  1 वर्ष पूर्ण होने के पश्चात् बालिका के नाम से 2500 की राशि प्रदान की जाएगी।
  • किसी भी राजकीय स्कूलों की कक्षा 6th में प्रवेश लेने पर बालिका को 5000 की राशि प्रदान की जयेगी
  • चिकित्सा एवं स्वास्थय विभाग द्वारा प्रदान की जयेगी यह राशि जननीो सुरक्षा योजना के अंतर्गत प्रदान कीजयेगी।
  • किसी भी राजकीय स्कूल में प्रथम कक्षा में प्रवेश लेने पर बालिका को 4000 की राशि प्रदान होगी।
  • इसके आलावा बालिका के किसी भी राजकीय स्कूल में 10th कक्षा में प्रवेश लेने पर उसको 11000 ली ताशी प्रदान की जयेगी।
  • और यदि बालिका 12th उत्तीर्ण कर लेती है उस समय में 25000 राय की राशि प्रदान की जयेगी।

Rajasthan Free Food Packet Yojana

मुख्यमंत्री राजश्री योजना के तहत प्रदान किये जाने वाला लाभ

 लाभ प्रदान करने का समयलाभ की राशि
जन्म के समय       $2500
1 वर्ष के टीकाकरण पर    $2500
पहली कक्षा  में प्रवेश लेने पर          $4000
6th  कक्षा में प्रवेश लेने पर  $5000
10th कक्षा में प्रवेश लेने पर$11000
12th कक्षा में प्रवेश लेने पर$25000

Mukhyamantri Rajshri Yojana Eligibility (पात्रता)

  • राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना के लाभ हेतु केवल राज्य की मूल निवासी ही इसके पात्र होंगे।
  • इस योजना के अंतर्गत माता -पिता की ऐसी बालिका की मृत्यु हो जाती है। जिन्हे एक या दो किश्तों का लाभ दिया गया है तो ऐसी स्थिति में माता पिता की संतान के रूप में बालिका जन्म लेती है तो उसे उस योजना का लाभ प्रदान किया जयेगा। Read More Jan Samman Video Contest
  • इस योजना का अलभ लेने हेतु माता पिता के पस्स आधार कार्ड अवश्य होना चाहिए।
  • वह सभी बालिकाएं इस योजना की पात्र होंगी जिन्होंने  1 जून 2016 के बाद बाद में जन्म लिया है।
  • संस्थागत प्रसव जन्म लेने वाली बालिकाओ को ही प्रथम और दूसरी किश्त का लाभ प्रदान किया जयेगा।

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना

मुख्य्मंत्री राजश्री योजना से सम्बन्धित कुछ महत्वपूर्ण निर्देश तथ्य

  • बालिका की आयु १ वर्ष पूरी होने के पश्चात टीकाकरण सुनिश्चित होने पर ऑनलाइन करने के उपरांत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा लाभ की राशि माता पिता के कहते में ट्रांसफर की जयेगी।
  • पहली एवं दूसरी किश्त का लाभ बालिका में वर्तमान में संचालित शुभ लक्ष्मी योजना के अनुसार चिकित्सा स्वास्थ्य का एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा प्रदान किया जयेगा।
  • आवेदक के साथ ,मातृत्व शिशु सुरक्षा कार्ड की प्रति स्कूलों में प्रवेश का प्रमाण पत्र दो सन्तानो सम्बन्धित सब घोषणा के प्रति भी अपलोड करना अनिवार्य है।
  • लाभार्थी के खाते में लाभ की राशि ऑनलाइन ट्रांसफर की जयेगी।
  • इस योजना के अंतर्गत 4th ,5th ,6th ,एवं 7th प्राप्त करने के लिए निर्धरित प्रारूप से आवेदन करना होगा।
  • बालिका के प्रथम कक्षा में प्रवेश लेने के पश्चात् तीसरी किश्त की राशि प्रदान की जयेगी। तीसरी किश्त प्राप्त करने के लिए निर्धरित प्रारूप में ऑनलाइन आवेदन E -मित्र  या अटल सेवा केंद्र या अन्य उपलब्ध माध्यम से किया जयेगा।
  • बालिका के जन्म के समय यूनिक ID नंबर प्रदान की जयेगी।
  • पहली एवं दुश्री किश्त के लिए आवेदन करने की आवश्यकता nahi है।
  • सभी प्राप्त हुई  ऑनलाइन आवेदन की स्वीकृति कार्यकर्म अधिकारी के द्वारा की जयेगी।
  • लाभार्थी के कहते में राशि ऑनलाइन ट्रांसफर की जयेगी।
  • आवेदन के साथ स्कूल में प्रवेश के प्रमाण पत्र की प्रति भी अपलोड करना अनिवार्य है।
  • इस योजना की समीक्षा सम्बन्धी जिला कलेक्टर के द्वारा प्रत्येक माह में एक बार की जयेगी।
  • इस योजना के सफल संचालन के लिए राज्य सर्कार द्वारा समय -समय पर दिशा निर्देश जारी किये जायगे।एवं दिशानिर्देशों में संशोधन किया जयेगा|

राजस्थान ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना

मुख्य्मंत्री राजश्री योजना के लाभ एवं विशेषताएं

  • राजस्थान सरकार द्वारा वर्ष 2016 -17 में मुख्यमंत्री राजश्री योजना का शुभारंभ किया गया है
  • बालिकाओ को इस योजना के तहत 50000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जयेगी।
  • आर्थिक सहायता 6 किश्तों में प्रदान की जयेगी।
  • इस योजना के मध्यम से बालिकाओ के प्रति समाज में सकारत्मक सोच विकसित करने का प्रयास किया जयेगा।
  • इसके आलावा बालिकाओ के स्वास्थ्य स्तर में सुधर किया जयेगा।
  • इस योजना का लाभ 1 जून 2016 के बाद जन्म ली जाने वाली बालिकाओ के लिए है।
  • यह योजना बालिकाओ का समग्र विकास करने में कारगर साबित होगी।
  • इसके आलावा इस योजना के माध्यम से आर्थिक सहायता बालिकाओ के विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश लेने पर भी प्रदान की जयेगी।
  • जिससे की प्रदेश की बालिकाओ के लिए शिक्षित करने के लिए प्रोत्त्साहन किया जाये।
  • यह योजना बालिकाओ के लिए समज में समानंता प्रदान करेगी।

Shramik Auzaar Sahayata Yojana

Important Documents

इस योजना में हिस्सा लेने के लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेजों का होना आवश्यक है और की नीचे दिए गए।

  • माता पिता का आधार कार्ड
  • माता पिता का भामाशाह कार्ड
  • ममता कार्ड
  • बालिका का आधार कार्ड
  • मातृत्व शिशु सवास्थ्य कार्ड
  • बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
  • स्कूल में प्रवेश प्रमाण पत्र
  • दो सन्तानो संभंधित स्व घोषणा पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • 12th का रिजल्ट
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ आदि

Mukhyamantri Rajshri Yojana के अंतर्गत आवेदन

  • सबसे पहले आपको अपने नज़दीकी इ-मित्र या अटल सेवा केंद्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको इ-मित्र  या अटल सेवा केंद्र में सम्बन्धित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करनी होगी।
  • संचालक द्वारा आपका फॉर्म भरा जयेगा
  • और सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों को भी संचालक द्वारा उपलोड किया जयेगा।
  • आवेदन पत्र को सब्मिट करने के पश्चात् आपको एक रेफ़्रेन्स नंबर प्रदान किया जयेगा।
  • इस रेफ़्रेन्स नंबर के माध्यम से आप अपने आवेदन की स्थिति ट्रैककर सकेंगे।
  • इस प्रकार आप मुख्यमंत्री योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकेंगे।           

मुख्यमंत्री राजस्थान योजना से सम्बन्धित पात्रता की जानकारी प्राप्त प्राप्त करने की प्रकिया

  • सर्वप्रथम आपको जन सूचना पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट  पर जाना होगा
  • अब आपके सामने इसका होम पेज खुलकर सामने आएगा।
  • इसके बाद ाओको योजनाओ की जानकारी के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
Official Website
  • इसके बाद आपको विभाग में वूमेन एंड चाइल्ड्स डिवलपमेंट डिपार्टमेंट को चुनना होगा।
  • अब आपको एलिजिबिलिटी स्कीम पर चीफ मिनिस्टर राजश्री योजना के विकल्प का चयन करना होगा।
  • जैसे ही आप इन दोनों विकल्प का चयन करेंगे पात्रता से जुडी जानकारी आपकी स्क्रीन पर आ जयेगा।

FAQs

Ques– राजस्थान सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री राजश्री योजना को कब शुरू किया गया।

Ans- वर्ष 2016 -17 में राजस्थान सरकार ने इस योजना की घोष्ग्णा की है।

Ques– इस योजना के अंतर्गत बालिकाओ को कितनी राशि प्रदान की जयेगी।

Ans इस योजना के अंतर्गत बालिकाओ को 50,000 रुपये की राशि प्रदान की जयेगी।

Ques इंटरमीडिएट के बाद कूल कितनी राशि की सहायता प्रदान की जयेगी

Ans इंटरमीडिएट कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद बालिका को 25 हज़ार रुपियो की सहायता राशि प्रदान की जयेगी ।

Leave a Comment