झारखंड मे मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना अब पैदल नहीं चलना पड़ेगा

Mukhyamantri Gram Gadi Yojana – जैसे की आप सब जानते है कि मुख्यमंत्री जी ने नागरिकों की  शहर और गांव की दूरी  को काम करने  के लिए झारखंड मे झारखंड मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना शुरू करने की घोषणा की गई है।इस योजना के माध्यम से राज्य के हर हिस्से मे गाड़िया चलाई जाएगी ताकि ग्रमीण क्षेत्रों के लोगों की  एक स्थान से दूसरे जगह जाने मे हो रही समस्याओं को दूर कर सके। जिससे लोगों को गाड़ी पकड़ने के लिए पैदल नहीं चलना पड़ेगा और उनके समय की बचत होगी।

Jharkhand Mukhyamantri Gram Gadi Yojana के अंतर्गत जो बच्चे गांव मे रहते है उन्हें पढ़ाई के लिए शहर जाना पड़ता है ,किसान अपने खेत मे उगाई गई फसल को बेचने के लिए शहर जाते है और जिनकी मानसिक विकलांगता 50 %से अधिक है। इस योजना के माध्यम से 100 %किराए की छूट दी जाएगी। अगर आप इस लेख से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िए।

Jharkhand Mukhyamantri Gram Gadi Yojana

Jharkhand Mukhyamantri Gram Gadi Yojana

इस योजना के माध्यम से गांव के किसान ,मजदूर ,छात्र -छात्राओं को शहर ,किसानों के लिए बाजार और मरीजों के लिए अस्पताल तक पहुंचने मे आसानी होगी। मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के तहत 149 पंचायतो के अंतर्गत बस चलाई जाएगी। ग्रामीण मार्गो से शहर तक हर दिन 23 से 42 सीटर बस चलेगी और हर रोज़ 1533  किलोमीटर तक की दूरी तय करेगी। इस योजना के तहत यदि कोई वाहन चालक 20 रूपये का वाहन खरीदना चाहता है तो उसे सरकार द्वारा 4 लाख रूपये का मार्जिन मनी यानि 80 % लोन की व्यवस्था उपलब्ध करवाएगी।

 साथ ही 5 वर्ष तक के लिए लोन पर 5 %ब्याज की छूट दी जाएगी। विधवा महिलाए और सरकारी कर्मचारियों को शहर जाने के लिए 100 %किराए की छूट दी जाएगी। Mukhyamantri Gram Gadi Yojana के अंतर्गत सरकार द्वारा मात्र 1  रूपये मे ही निबंधन 1 रूपये मे रोड परमिट दिया जाएग। ज्यादा शुल्क होने के कारन लोग परमिट मे बिलकुल रुचि नहीं रखते और योजना के तहत गांव मे बस स्टैंड भी बनवाए जायेंगे ताकि नागरिक आसानी से बैठ सके। वाहनों का रंग भी अलग होगा जिससे उन्हें आसानी से पहचान हो सके क्योकि राज्य के हर हिस्से मे गाड़ियों को चलाया जाएगा।

मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना

झारखंड मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना Key to Abbrevation

योजना का नाम                       मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना
शुरू की गई                          झारखंड सरकार द्वारा  
लाभार्थी                                  राज्य के नागरिक                                       
उदेश्य                                  गांव से शहर आने के लिए बस सुविधा प्रदान करना
बजट निर्धारित                        4 करोड़ रूपये  
राज्य                                     झारखंड
आवेदन प्रक्रिया                      ऑनलाइन
साल                                     2023
आधिकारिक वेबसाइट              जल्द ही लॉन्च होगी  

Mukhyamantri Gram Gadi Yojana का उदेश्य

इस योजना का मुख्य उदेश्य जो गांव मे निवास करते है उन्हें शहर जाना पड़ता है, जो किसान खेत मे उगाई करते है उन्हें धान बेचने के लिए पैदल शहर जाना पड़ता है। इसी को देखते हुए सरकार ने वाहन सुविधा शुरू की है  जो लोग पैदल चल कर मुख्य सड़क तक जाते फिर वहाँ से यात्रा करते है फिर देर रात वह से वापस लौटते है। ऐसे काम करने वाले लोगों को गाड़ी की सुविधा मिल जाने से बहुत राहत मिलेगी। झारखंड मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के लिए सरकार द्वारा 4 करोड़ रूपये का बजट निर्धारित किया गया है।

इस योजना की निगरानी के लिए DC को अध्यदा बनाया गया है पंचायती राज पदाधिकारी एवं सभी BDO को सदस्य बनाया गया है। Mukhyamantri Gram Gadi Yojana के तहत लोगों की सुविधा के लिए बस स्टैण्ड भी बनवाए जाएंगे और सारी अलग -अलग रंग की बस होगी। इस योजना के शुरू होने से गाड़ी पकड़ने मे राहत मिलेगी क्योकि कई किलोमीटर पैदल चलकर परेशानी का सामना न करना पड़ेगा।

मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना

मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के लाभ और विशेषताएं

  • *इस योजना के तहत सरकार ऐसे इलाके मे वाहन चलवाएगी जहाँ गाड़ी पकड़ने के लिए दूरी तक का सफर तय करना पड़ता है।
  • *बस सुविधा के शुरू होने से काम से निपटकर घर आने मे देरी नहीं होगी और समय की भी बचत होगी।
  • *Mukhyamantri Gram Gadi Yojana के लिए सरकार द्वारा  4 करोड़ का बजट निर्धारित किया गया है।
  • *इस योजना के माध्यम से यदि कोई भी व्यक्ति 4 व्हील का वाहन खरीदना चाहते है तो उसे 5 %ब्याज पर लोन लेने मे छूट मिलेगी।
  • *इस योजना के अंतर्गत बस चलने वाले को 1 रूपये टैक्स के रूप मे देना होगा।
  • * मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के तहत राज्य के विकलांग या विधवा महिला नागरिकों को मुफ्त मे परिवहन सुविधा प्रदान की जाएगी।
  • *इस योजना के माध्यम से 23 से 42 सीटर बस चलेगी जो की 1533 किलोमीटर का सफर तय करेगी।
  • *42 सीट वाले वाहनों को रोड पर चलने पर 100 %की छूट प्रदान की जाएगी।
  • *लाभार्थी को 5 वर्ष के लिए लोन सुविधा प्रदान की जाएगी जिस पर 5 %ब्याज की छूट प्रदान की जाएगी।
  • *इस योजना के माध्यम से राज्य की सभी विधवा महिलाओं ,सरकारी रिटायर्ड कर्मचारी ,सीनियर सिटीजन को यात्रा की सुविधा को आसान बनाया जाएगा।
  • *सरकार द्वारा ग्रामीण छात्रों को पढ़ने आने जाने के लिए परिवहन सुविधा प्रदान की जाएगी और  जिससे वह समय पर स्कूल पहुंच सकेंगे ।

(EPY) झारखंड एकलव्य प्रशिक्षण योजना

Mukhyamantri Gram Gadi Yojana पात्रता

  • *इस योजना के तहत झारखंड राज्य की विधवा महिला ही मुफ्त परिवहन सुविधा प्राप्त कर सकती है।
  • *मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के राज्य के छात्र जो शहर पढाई करने जाते है और किसान जो अपनी फसल को बाजार पहुचानां चाहते है उनके भी समय की बचत होगी।
  • *इस योजना के लिए सीनियर सिटिजंस या 50 % या उससे अधिक विकलांग व्यक्ति ही इसके पात्र होगा।
  • *Mukhyamantri Gram Gadi  Yojana के लिए HIV व्यक्ति भी पात्र होंगे और आने जाने की सुविधा मे आसानी होगी। 
  • *इस योजना के माध्यम से बेहतर चिकत्सा सुविधा के लिए शहर जाने वाले लोगों को मदद प्रदान  होगी।

झारखंड मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के लिए Required Document

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • विकलांग प्रमाण पत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • छात्र आईडी कार्ड
  • विधवा प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Mukhyamantri Gram Gadi Yojana के लिए आवेदन प्रक्रिया

अगर कोई भी नागरिक  इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते है तो आपको इसका लाभ प्राप्त करने के लिए थोड़ा इंतज़ार करना होगा क्योकि सरकार ने झारखंड मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना की घोषणा की गई है अभी इसको शुरू नहीं किया गया है। जल्द ही इसको पूरे प्रदेश मे लागू किया जाएगा। जैसे ही इसके संबंधित कोई भी अपडेट आएगी वैसे ही हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से सूचित कर देंगे |

FAQ’s

Que :झारखंड मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना को शुरू करने का मुख्य उदेश्य क्या है ?

Ans :झारखंड मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना को शुरू करने का मुख्य उदेश्य गरीब नागरिकों को परिवहन की सुविधा प्रदान करना ताकि आम नागरिकों को सड़क तक पहुंचने के लिए पैदल चलने की समस्या से राहत मिल सके।

Que :मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के तहत वाहन मालिक  को क्या लाभ मिलेगा ?

Ans :इस योजना के माध्यम से वाहन मालिक को वाहन खरीदने के लिए लोन महैया कराया जाएगा और 5 %ब्याज की छूट प्रदान की जाएगी। 

Leave a Comment