मध्य प्रदेश सब्जी क्षेत्र विस्तार सब्सिडी योजना 2023 : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व लाभ

मध्य प्रदेश सरकार ने अपने राज्य के किसानों के लिए तरह- तरह की योजनाएँ आरंभ की है। इसी तरह मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए सब्जी के उत्पादन को बढ़ाने के लिए MP Sabji Kshetra Vistar Subsidy Yojana की शुरुआत की है। जो किसान सब्जी उगाने का काम करते है सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से किसानों को सब्सिडी प्रदान की जाएगी। मध्य प्रदेश सब्जी क्षेत्र विस्तार सब्सिडी योजना के माध्यम से किसानों को खेती करने मे आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी। अगर आप मध्य प्रदेश के किसान है और आप इस योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को अंत तक पढ़िए।

MP Sabji Kshetra Vistar Subsidy Yojana

MP Sabji Kshetra Vistar Subsidy Yojana

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा इस योजना की शुरुआत की गई है। सब्जी क्षेत्र विसतार  सब्सिडी योजना के माध्यम से खेती करने वाले किसानों को सब्जियाँ उत्पादन के लिए प्रेरित किया जाएगा और जिससे किसानों की आय मे बढ़ोतरी होगी। इस योजना के तहत बीज वाली सब्जियाँ जैसे लोकी,भिंडी ,टमाटर ,ककड़ी आदि की फसल का उत्पादन किया जाएगा।

सरकार द्वारा उत्पादन करने वाली फसल की लागत का 50 %अधिकतम  ,बीज वाली फसलों के लिए 10,000 रूपये सब्सिडी के रूप मे प्रदान किये जायेंगे।MP Sabji Kshetra Vistar Subsidy Yojana के तहत जड़ वाली फसलों के लिए 50 % अधिकतम  यानि 30,000 रूपये किसानों को सब्सिडी के तौर पर दिए जायेंगे। योजना के अंतर्गत सरकार किसानों को 0.25  हेक्टेयर पर  50 हज़ार रूपये प्रदान किये जायेंगे और 2 हेक्टेयर पर उगाई गई फसलों पर 40,000 रूपये सब्जी की खेती के लिए प्रदान किये जाएंगे। 

ये भी पढ़ेमध्य प्रदेश युवा पोर्टल 

Details of मध्य प्रदेश क्षेत्र विस्तार सब्सिडी योजना 2023

योजना का नाम                              MP Sabji Kshetra Vistar Subsidy Yojana
शुरू की गई                                 मुख्यमंत्री द्वारा
लाभार्थी                                       राज्य के किसान
उदेश्य                                        किसानों को सब्जी की फसल उगाने के लिए प्रेरित करना  
राज्य                                           मध्य प्रदेश
साल                                           2023 
आवेदन प्रक्रिया                            ऑनलाइन  
आधिकारिक वेबसाइट  https://mpfsts.mp.gov.in/mphd/

MP Sabji Kshetra Vistar Subsidy Yojana का उदेश्य

इस योजना का मुख्य उदेश्य सब्जियों के उत्पादन को बढ़ावा देना है ताकि राज्य के किसान भाई सब्जी का उत्पादन करके प्रेरित हो। सब्जी क्षेत्र विस्तार सब्सिडी योजना से राज्य के किसानों की आय मे बढ़ोतरी होगी और वह सक्षम बन पाएंगे। Sabji Kshetra Vistar Subsidy Yojana इसलिए शुरू की गई है ताकि शहर मे रहने वालो  को सब्जियों की दिक्कत न हो और सब्जियों के उत्पादन को बढ़ाया जा सके। जो किसान आर्थिक रूप से कमजोर है वह बाजारों मे सब्जियाँ  बेच कर लाभ उठा सकेंगे। सब्जी  क्षेत्र विस्तार योजना के माध्यम से किसानों के जीवन मे सुधार आएगा और वह खेती करने मे अधिक मेहनत करेंगे।

 ये भी पढ़ेमध्य प्रदेश सरल बिजली माफी योजना 

सब्जी क्षेत्र विस्तार सब्सिडी योजना के लाभ एवं विशेषताएँ

  • *इस योजना के तहत किसानों को सब्सिडी राशि प्रदान करके किसानों को आत्मनिर्भर बनाया जा सकेगा।
  • *MP Sabji Kshetra Vistar Subsidy Yojana से किसानों की आय मे भी बढ़ोतरी होगी और वह सशक्त होंगे।
  • *राज्य के किसानों को उत्पादन करने की फसल की लगत का 50 %अनुदान ,बीज वाली फसलों के लिए 10,000 रूपये प्रदान किये जाएंगे।
  • *सब्जी क्षेत्र विस्तार सब्सिडी योजना के माध्यम से सरकार किसानों को 50 %अनुदान देगी।
  • *योजना के अंतर्गत भिंडी ,लौकी ,टमाटर, ककड़ी आदि फसलों का अनुपादन किया जाएगा और जो किसान गरीब रेखा के नीचे आते है उनको लाभ प्राप्त किया जाएगा।
  • *इस योजना के माध्यम से सरकार का सब्जियों के उत्पादन को बढ़ावा देना है इसलिए इस योजना को शुरू किया है।

MP Sabji Kshetra Vistar Subsidy Yojana के लिए पात्रता

  • *इस योजना का लाभ लेने वाले किसानों को मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • *सब्जी क्षेत्र विस्तार सब्सिडी योजना के तहत आवेदक के पास अपनी भूमि होना ज़रूरी है जिस पर वह सब्जी की खेती करती हो।
  • *इस योजना के माध्यम से किसानों को 0.25 हेक्टेयर से अधिक 2 हेक्टेयर पर उगाई गई फसलों पर सब्सिडी राशि प्रदान की जाएगी।
  • *MP Sabji Kshetra Vistar Subsidy Yojana के तहत वो किसान ही आवेदन कर  सकते जो किसी भी पूर्व विभाग से लाभ नहीं ले रहे है वो ही इसके पात्र होंगे।
  • *आवेदक का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना आवश्यक है।
  • *मध्य प्रदेश के किसी भी जाति या धर्म के किसान आवेदन कर सकते है लेकिन किसानों के पास खुद की सब्जी की खेती करने की  ज़मीन होना ज़रूरी है।

ये भी पढ़ेमध्यप्रदेश बलराम तालाब योजना

सब्जी क्षेत्र विस्तार सब्सिडी योजना के लिए आवेदन दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • ज़मीन की फर्द
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

ये भी पढ़ेमध्यप्रदेश ग्रामीण कामगार सेतु योजना

MP Sabji Kshetra Vistar Subsidy Yojana के तहत आवेदन प्रक्रिया

  • *अगर आप इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते है तो आपको सबसे पहले मध्य प्रदेश विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
MP Sabji Kshetra Vistar Subsidy Yojana
  • *इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आएगा और आपको वेबसाइट के होम पेज पर रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • *रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने न्यू पेज खुल कर आ जाएगा।
  • *न्यू पेज आप  अपना मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद OTP के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
  • *जैसे ही आप OTP पर क्लिक करेंगे तो आपको ओटीपी प्राप्त होगा  
  • *इसके बाद आपको फिर से होम पेज पर जाकर कृषक के ऑप्शन पर क्लिक कर कृषक लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • *अब आपको इस पेज पर Username और Password दर्ज करने के बाद लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
MP Sabji Kshetra Vistar Subsidy Yojana
  • *लॉगिन करते ही आपके सामने न्यू पेज ओपन होगा और अब आपको योजना के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • *योजना के ऑप्शन मे आपको सब्सिडी योजना पर क्लिक करना होगा।
  • *क्लिक करते ही आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल कर आ जाएगा और उसमे मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • *सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको सारे दस्तावेजों को अपलोड करना होगा और अंत मे सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • *इस प्रकार आप सफलतापूर्वक मध्य प्रदेश सब्जी क्षेत्र विस्तार योजना के लिए आवेदन कर सकते है।

FAQ‘s

Que :मध्य प्रदेश सब्जी क्षेत्र विस्तार योजना का लाभ किसको मिलेगा ?

Ans :मध्य प्रदेश के सब्जी उत्पादक किसानों को मिलेगा ,जो मध्य प्रदेश मे सब्जी उगाते है। 

Que :इस योजना के तहत किन -किन सब्जियों पर सब्सिडी प्राप्त होगी ?

Ans :भिंडी ,टमाटर ,ककड़ी आदि बीज वाली सब्जी पर सब्सिडी प्राप्त होगी।

Leave a Comment