MP Digital Yuva Abhiyan 2023 : डिजिटल युवा अभियान रजिस्ट्रेशन कमाए 10 लाख

MP Digital Yuva Abhiyan : मध्य प्रदेश सरकार  अपने राज्य के युवाओ को लाभ पहुंचाने के लिए एक अहम योजना की शुरुआत करने जा रही हैं।  इस योजना का नाम MP Digital Yuva Abhiyan 2023 हैं।  राज्य सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से इंटरनेट मीडिया पर सक्रिय युवाओं का पंजीयन कर उनसे सरकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार कराया जाएगा।   और इस योजना के अंतर्गत जो युवा इसमें अच्छा प्रदर्शन करेंगे उन्हें सरकार द्वारा नकद राशि देकर पुरस्कृत किया जाएगा। यदि आप मध्य प्रदेश राज्य के युवा हो और राज्य  सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं। तो आज हम आपको इस योजना से जुडी सभी जानकारी अपने आर्टिकल के माध्यम से देने वाले हैं एमपी डिजिटल युवा अभियान का लाभ प्राप्त करने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े।

 MP Free Laptop Yojana

MP Digital Yuva Abhiyan

MP Digital Yuva Abhiyan

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा MP Digital Yuva Abhiyan की शुरुआत की गई हैं। राज्य सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत राज्य के युवाओं को प्रोत्साहित किया जा रहा हैं। ताकि राज्य के सभी लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सके। और वह अपनी आर्थिक स्थति को पहले से बेहतर बना सके।   मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के युवाओ को नकद राशि देकर पुरस्कृत किया जाएगा। पुरस्कार के रूप में दी जाने वाली सहायता राशि 1000000 तक राज्य सरकार द्वारा निर्धारित की गई हैं। तथा योजना के माध्यम से राज्य के सभी नागरिको को जागरूक बनाने का प्रयास किया जा रहा हैं।

मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना

Digital Yuva Abhiyan Overview       

योजना का नामMP Digital Yuva Abhiyan  
किसके द्वारा शुरू की गईमध्यप्रदेश सरकार द्वारा  
राज्यमध्यप्रदेश  
कब शुरू की गई29-08-2022  
पुरस्कार10 लाख रुपया तक की राशी  
योजना के लाभार्थीमध्यप्रदेश के युवा  
आवेदन का प्रकारऑनलाइन मोड  
योजना का अंतिम तिथि19-10-2022  
अधिकारिक वेबसाइटmp.mygov.in  
हेल्पलाइन    mp.gov.in

 MP Digital Yuva Abhiyan का उद्देश्य

जैसा की हम सभी जानते हैं कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा नागरिको को सुविधा पहुंचाने के लिए विभिन प्रकार की योजनाएं संचालित की जाती रहती हैं।  ताकि नागरिको  की आर्थिक स्थति में सुधार आ सके।  वर्तमान समय में युवा सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा सक्रिय हैं। सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म बन गया  हैं जहां आप  कोई भी संदेश लोगों तक आसानी से पहुंचा सकते हैं। इन सभी  बात को ध्यान में रखते हुए शिवराज सरकार द्वारा एमपी डिजिटल युवा अभियान की शुरुआत की गई है।  इस अभियान को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य मध्य प्रदेश के नागरिकों को सोशल मीडिया की मदद से सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करना हैं। इसमे राज्य के 15 से 40 वर्ष के युवाओ को इस अभियान के अंतर्गत शामिल किया गया हैं। तथा इस अभियान में बेहतर तरीके से अपना योगदान देने वाले युवाओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

मध्य प्रदेश पत्रकार स्वास्थ्य एवं दुर्घटना समूह बीमा योजना

MP Digital Yuva Abhiyan

Digital Yuva Abhiyan के लाभ व विशेषताएं

  • Digital Yuva Abhiyan को शिवराज सरकार द्वारा शुरू किया गया हैं।
  • इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार  डिजिटल युवाओं को पुरस्कार प्रदान करेगी।
  • इस अभियान के तहत युवाओ को  वीडियो पोस्ट ग्राफिक ब्लॉग स्लोगन इत्यादि द्वारा सरकारी योजनाओं का प्रचार करना होगा।
  • सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के तहत हम घर बैठे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक लाभ पहुँचा सकते है |
  • और योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाकर प्रदेश के विकास में अपना योगदान दे सकते हैं।
  • इसके आलावा अगर  कोई युवा पुरस्कार के लिए चयनित किया जाता है और उसका मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी गलत पाया जाता है और संपर्क नहीं हो पाता है तो उस युवा का पुरस्कार रद्द कर दिया जाएगा।

MP Digital Yuva Abhiyan में पंजीयन और इसका विजेता बनने के लिए सोशल मीडिया पर कितना फोल्लोवर्स और लाइक्स होने चहिये ?

सोशल मीडिया प्लेटफार्मन्यूनतम पात्रता के लिए मानदंड पंजीकरणन्यूनतम पात्रता विजेताओं के लिए मानदंड चयन
फेसबुक प्रोफाइल/ पेज2000 फॉलोवर्सMinimum 2k लाइक्स  
ट्विटर         1000 फॉलोवर्सMinimum 1k लाइक्स
यूट्यूब1000 सब्सक्राइबरMinimum 2k व्यूज  
पब्लिक ऍप1000 फॉलोवर्सMinimum 5k व्यूज  
इंस्टाग्राम1000 फॉलोवर्सMinimum 1k लाइक्स  

MP Digital Yuva Abhiyan के तहत कितना पुरस्कार दिया जायेगा |

  • राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक जिले में 5 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टॉप 20 लोगों का चयन किया जाएगा। जिन्हे Rs.1000 का पुरुस्कार दिया जाएगा।
  • इसके आलावा राज्य स्तर पर जो टॉप १० पर आएंगे उन्हें एमपी डिजिटल युवा के तहत 10000 का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

Digital Yuva Abhiyan पात्रता एवं मानदंड

  • मध्य प्रदेश का मूल निवासी ही योजना का पात्र होगा।
  • लाभार्थी की  उम्र 15 से 40 वर्ष के बीच में होनी अनिवार्य हैं।
  • इस योजना के अंतर्गत अभ्यार्थी केवल एक बार पंजीकृत कर सकता है।

मध्यप्रदेश युवा डिजिटल अभियान के पंजीयन के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • बैंक अकाउंट डिटेल्स
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

एमपी डिजिटल युवा प्रतियोगिता में भाग कैसे लें

  • आपको इसके लिए सबसे पहले पंजीकरण करना हैं।
  • इसके बाद आपको मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई आधिकारिक वेबसाइड पर जाना हैं।
  • वहां जाने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
  • जिसमे आपको register के विकल्प का चयन करना हैं।
  • अब आपको स्क्रीन पर पूछी गई जानकारी को भरना हैं।
  • और create new account “ के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आप ओटीपी दर्ज करें और सबमिट के विकल्प का चयन करें।
  • इसके बाद लॉगिन करें और होमपेज से पार्टिसिपेट नाउ के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आप डिजिटल युवा अभियान के लिंक को खोजें और Enroll now के विकल्प को चुने।
  • आप इसमें पूछी गई सभी  जानकारी को भरे।
  • और  Do this task now के विकल्प का चयन करें।
  • इस प्रकार आपकी आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

FAQ

Q 1. मध्यप्रदेश डिजिटल युवा अभियान क्या है ?

Ans. शिवराज सरकार द्वारा शुरू किया गया योजना MP Digital Yuva Abhiyan जिसके तहत सरकारी योजनाओं को सोशल मीडिया के जरीय से अन्य लोगो तक पहुँचाने पर यानि सरकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करने पर पुरस्कार दिया जायेगा |

Q 2. एमपी डिजिटल युवा अभियान का उद्देश्य क्या है ?

Ans. सरकारी योजनाओं के बारे जानकारी जन जन तक पहुँचाना |

Q 3. एमपी डिजिटल युवा प्रतियोगिता कब शुरू की गयी ?

Ans. 29 अगस्त 2022 को

Leave a Comment