Jharkhand Panchayat Level Medical Shop Yojana : आप सभी जानते हैं की हमारे लिए अच्छा स्वास्थ्य कितना आवश्यक है। बिना अच्छी सेहत के हम कुछ भी नहीं कर सकते हैं। अच्छा स्वास्थ्य ही इंसान का सबसे बड़ा धन है। सरकार ग्रामीण इलाकों के लोगों के स्वास्थ्य के लिए भी अनेक स्वास्थ्य योजना शुरू करती है। इन सभी स्वास्थ्य योजना से सरकार ग्रामीण इलाकों के लोगों को कम से कम कीमत में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराती है। एक ऐसी ही योजना झारखंड सरकार द्वारा शुरू की गई है जिसका नाम झारखंडपंचायतस्तरीयदवादुकानयोजनाहै। इस योजना के माध्यम से सरकार ग्रामीण नागरिकों को ग्रामीण इलाके में भी जेनरिक दवाई उपलब्ध कराएगी। सरकार इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण इलाकों में पंचायत के माध्यम से दवा की दुकान खोलेगी जिसमें जेनरिक दवाइयां उपलब्ध कराएगी। जिससे कि किसी भी व्यक्ति को दवाई लेने के लिए शहर न जाना पड़े।
यदि आप झारखंड के निवासी हैं और ग्रामीण इलाकों में रहते हैं तो आप इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। आज हम आपको इस लेख के द्वारा Jharkhand Panchayat Level Medical Shop Yojanaके बारे में बताएंगे, इस योजना के मुख्य विचार, उद्देश्य, लाभ और विशेषताएं, पात्रता मापदंड, आवश्यक दस्तावेज और आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में बताएंगे। कृपया आप हमारे इस लेख को पूरा एवं ध्यानपूर्वक पढें।

उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना
Jharkhand Panchayat Level Medical Shop Yojana
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के द्वारा झारखंड पंचायत स्तरीय दवा दुकान योजना की शुरुआत की गई है। यह योजना मुख्यमंत्री द्वारा 19 जून 2023 को चतरा जिले में शुरू की गई है। सरकार ने चतरा जिले पंचायत के 3 लोगों को मेडिकल की दुकान का लाइसेंस भी प्रदान किया है। इस योजना के माध्यम से सरकार राज्य की प्रत्येक पंचायत में दवा की दुकान खोलेगी जिससे की लोगों को जेनरिक दवाई खरीदने के लिए शहर न जाना पड़े। और उनके इलाके में जेनरिक दवाई मिल सके। ग्रामीण लोगों को जेनरिक दवा आसानी से प्राप्त नहीं होती है और उन्हें अपनी दवाई खरीदने के लिए शहर जाना पड़ता है। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने दवा की दुकान खोलने का निर्णय लिया है। Jharkhand Panchayat Level Medical Shop Yojana से बेरोजगार युवाओं को भी रोजगार प्रदान होगा और साथ ही ग्रामीण लोगों के जीवन स्तर में भी सुधार आएगा।
झारखंड पंचायत स्तरीय दवा दुकान योजना के मुख्य विचार
योजना का नाम | Jharkhand Panchayat Level Medical Shop Yojana |
किसके द्वारा शुरू किया गया | झारखंड सरकार द्वारा |
किसके द्वारा पेश किया गया | झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के द्वारा |
कब शुरु की गई | 19 जून 2023 |
लाभार्थी | झारखंड राज्य के ग्रामीण इलाकों के लोग |
उद्देश्य | ग्रामीण इलाकों में जेनरिक दवाएं उपलब्ध कराना |
लाभ | रोजगार भी प्रदान होगा |
राज्य | झारखंड |
साल | 2023 |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | जल्द ही लॉन्च की जाएगी |
Jharkhand Panchayat Level Medical Shop Yojana का उद्देश्य
झारखंड सरकार द्वारा शुरू की गई झारखंड पंचायत स्तरीय दवा दुकान योजना का उद्देश्य ग्रामीण इलाकों के लोगों को दवाई उपलब्ध कराना है। ऐसे कई लोग हैं जिन्हें अपनी दवाई लेने के लिए शहर जाना पड़ता है और उनका समय भी बर्बाद होता है। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने उन्हीं के इलाके में ये दवा दुकान खोलने का निर्णय लिया है। अब किसी व्यक्ति को भी अपनी दवाएं खरीदने के लिए अपने इलाके से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। और साथ ही सभी दवाइयां आसानी से उपलब्ध होंगी। सरकार इस योजना के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को रोजगार भी प्रदान करेगी। यदि किसी भी गांव या कस्बे की कुल संख्या 5000 से ज्यादा होती है तो सरकार उस इलाके में 2 दवा दुकान खुलवाएगी।
मुख्यमंत्री समेकित चौर विकास योजना
झारखंड पंचायत स्तरीय दवा दुकान योजना के लाभ और विशेषताएं
- झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के द्वारा झारखंड पंचायत स्तरीय दवा दुकान योजना की शुरुआत की गई है।
- Jharkhand Panchayat Level Medical Shop Yojanaमुख्यमंत्री द्वारा 19 जून 2023 को चतरा जिले में शुरू की गई है।
- सरकार ने चतरा जिले पंचायत के 3 लोगों को मेडिकल की दुकान का लाइसेंस भी प्रदान किया है।
- इस योजना के माध्यम से सरकार राज्य की प्रत्येक पंचायत में दवा की दुकान खोलेगी जिससे की लोगों को जेनरिक दवाई खरीदने के लिए शहर न जाना पड़े।
- ग्रामीण लोगों को जेनरिक दवा आसानी से प्राप्त नहीं होती है और उन्हें अपनी दवाई खरीदने के लिए शहर जाना पड़ता है।
- यदि कोई इलाका 5000 से अधिक आबादी वाला है तो उसमें दो दुकानें खोली जाएंगी।
- सरकार द्वारा शुरू की गई इन दवा दुकानों पर 100 से अधिक प्रकार की दवाइयां उपलब्ध होंगी।
- झारखंड पंचायत स्तरीय दवा दुकान योजना से लोगों के समय और पैसे दोनों की बचत होगी।
- Jharkhand Panchayat Level Medical Shop Yojanaसे बेरोजगार युवाओं को भी रोजगार प्रदान होगा।
- ग्रामीण इलाकों के लोगों के जीवन स्तर में भी सुधार आएगा।
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना
Jharkhand Panchayat Level Medical Shop Yojana Eligibility (पात्रता)
- इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आप को झारखंड का स्थायी निवासी होना आवश्यक है।
- Jharkhand Panchayat Level Medical Shop Yojana का अधिक लाभ ग्रामीण क्षेत्र के निवासी प्राप्त कर पाएंगे।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
आवश्यक दस्तावेज
इस योजना के लिए आपको किसी भी प्रकार के दस्तावेजों की जरूरत नहीं है बस आपके पास डॉक्टर के द्वारा दी गई दवाई पर्ची होनी चाहिए। यदि आपके पास डॉक्टर के द्वारा दी गई दवाई पर्ची नहीं है तो आपको अपनी दवाई का नाम पता होना चाहिए।
झारखंड पंचायत स्तरीय दवा दुकान योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के द्वारा Jharkhand Panchayat Level Medical Shop Yojana की शुरूआत की गई है। इस योजना के अंतर्गत झारखंड सरकार प्रत्येक इलाकों में दवा दुकान खोलेगी। यदि किसी गांव और कस्बे की संख्या 5 ह़जार लोगों से ज्यादा होती है तो उस इलाके में दो दवा दुकान खोली जायेंगी। अभी सरकार द्वारा इस योजना के लिए किसी भी प्रकार की आवेदन प्रक्रिया के बारे में नहीं बताया गया है। जब भी सरकार या अधिकारियों द्वारा इस योजना के लिए किसी भी आवेदन प्रक्रिया की जानकारी आती है तो हम आपको अपडेट कर देंगे। कृपया आप हमसे जुड़े रहें।
Jharkhand Satriya Panchayat Dawa Dukaan Yojana FAQ
Ans 1 – स्तरीय पंचायत दवा दुकान योजना झारखंड में शुरू की गई है।
Ans 2 – सरकार Jharkhand Panchayat Level Medical Shop Yojana के माध्यम से ग्रामीण इलाकों में दवा दुकान खोलेगी।
Ans 3 – स्तरीय पंचायत दवा दुकान योजना झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के द्वारा शुरू की गई है।