Haryana Chara Bijai Yojana : 2023 चारा बिजाई योजना ऑनलाइन फॉर्म, कार्यान्वयन प्रक्रिया

Haryana Chara Bijai Yojana: हरियाणा सरकार की ओर से चारा उगाने वाले किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान के लिए एक अहम योजना की शुरुआत की जा रही हैं जिसके  तहत किसानो की आर्थिक स्थति में सुधार किया जा सकेगा।  इस योजना का नाम Haryana Chara Bijai Yojana हैं। राज्य सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से गरीब किसानो को  आत्मनिर्भर  बनाने का प्रयास किया जा रहा हैं।  यदि आप हरियाणाराज्य के किसान हैं तो हमारा यह आर्टिकल आपके लिए खास साबित होगा। क्योकि आज हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से  हरियाणा चारा बिजाई योजना  से  जुडी सभी जानकारी विस्तार से दे रहें हैं योजना की सभी जानकारी विस्तार से जानने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े।

Haryana Chara Bijai Yojana

हरियाणा एकमुश्त निपटान योजना

Haryana Chara Bijai Yojana

वित्तीय वर्ष 2023 में हरयाणा सरकार द्वारा इस योजना के तहत किसानों और पशुपालकों को चारा-बिजाई के लिए प्रोत्साहन प्रदान किया जा रहा हैं। साथ ही राज्य सरकार द्वारा  इस योजना के माध्यम से चारा उगाने वाले किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही हैं। हरियाणा चारा बिजाई योजना  के तहत वह किसान जो 10 एकड़ कृषि भूमि पर चारा उगाएँगे, उन्हें 10 हजार रूपये प्रति एकड़ की आर्थिक सहायता सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी। जिससे  राज्य में पशुपालकों को अपने पशुओं के लिए चारा खरीदने के लिए एक जगह से दूसरी जगह जाने की आवश्यकता नहीं होगी। हरयाणा सरकार की ओर से किसानो को मिलने वाली सहायता राशि सीधे  डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर करवाई जाएगी।  किसानो की आर्थिक स्थति में सुधार करने के लिए हरयाणा सरकार द्वारा इस योजना को शुरू  किया गया हैं। जिसे उनेह बेहतर लाभ मिलेगा।  और किसान आत्मनिर्भर बनेगे।

हरियाणा कौशल रोजगार निगम

Haryana Chara Bijai Yojana 2023: Details

योजना का नामहरियाणा चारा-बिजाई योजना  
साल2023  
उद्देश्यकिसानों को पशुओं के लिए चारा उगाने में प्रोस्ताहन देकर आर्थिक सहयोग प्रदान करना  
श्रेणीराज्य सरकारी योजना  
आधिकारिक वेबसाइटReleased Soon
शुरू की गईहरियाणा सरकार द्वारा  
योजना के लाभार्थीराज्य के पशुपालक और किसान  
आवेदन माध्यमऑनलाइन प्रक्रिया  

हरियाणा चारा-बिजाई योजना का उद्देश्य

दोस्तों जैसा की हम सभी जानते हैं कि सरकार द्वारा किसानो की आर्थिक स्थति को बेहतर बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रयास किये जाते हैं। ताकि किसानो को किसी आर्थिक समस्या का सामना ना करना पड़े।  इसी पर आधारित हरियाणा सरकार द्वारा Haryana Chara Bijai Yojana की शुरुआत की जा रही हैं राज्य सरकार द्वारा इस योजना का शुरू करने का मुख्य उद्देश्य किसानो को  चारा उगाने के लिए प्रोत्साहित करना हैं और उनेह  आत्मनिर्भर बनाना हैं जिसके लिए राज्य सरकार द्वारा 10 एकड़ कृषि भूमि पर 10 हजार रूपये प्रति एकड़ की आर्थिक सहायता सरकार द्वारा प्रदान की जा रही हैं। हरियाणा चारा-बिजाई योजना के अंतर्गत दी जाने वाली सहायता राशि लाभार्थी के सीधे बैंक खाते में पहुचायी जाएगी। ताकि किसानो को अधिक लाभ प्राप्त हो सके। और वह अपना जीवन पहले से बेहतर व्यतीत कर सके।

मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सर्वेक्षण योजना

Chara Bijai Yojana

आम आदमी बीमा योजना

चारा बिजाई योजना के लाभ तथा विशेषताएं

  • हरियाणा सरकार द्वारा किसानो को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने और चारा उगाने में प्रोत्साहन करने के लिए  इस योजना को शुरू किया गया हैं।
  • राज्य सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत किसानों को 10 एकड़ भूमि तक चारा उगाने पर 10000 प्रति एकड़ की दर से आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही हैं।
  • जिससे किसानो की आर्थिक स्थति पहले से बेहतर बन रही हैं।
  • चारा बिजाई योजना के अंतर्गत राज्य के 569 गौशालाओं को 1344 करोड़ रूपये चारे के लिए दिए जाएँगे।
  • ताकि किसानो की आर्थिक स्थति में सुधार किया जा सके। और उनेह आत्मिर्भर बनाया जा सके।
  • Haryana Chara Bijai Yojanaकिसानों एवं पशुपालकों को सशक्त बनाने में कारगर साबित होगी।
  • राज्य सरकार द्वारा दी जाने  सहायता केवल उन्हीं किसानों को प्रदान की जाएगी जो आपसी सहमति से गौशालाओं चारा प्रदान करें।

आयुष्मान भारत महात्मा गांधी स्वास्थ्य बीमा योजना

हरियाणा चाराबिजाई योजना की पात्रता

  • हरियाणा सरकार द्वारा इस योजना का लाभ राज्य का मूल निवासी ही प्राप्त कर सकता हैं।
  • इस योजना का पात्र वह आवेदक किसान होगा जिसके द्वारा  10 एकड़ की कृषि भूमि में चारा उगाया गया है,
  • साथ ही आवेदक के पास भूमि के दस्तावेजों के साथ सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने चाहिए।

Haryana Chara Bijai Yojana के दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पहचान पत्र (वोटर आईडी कार्ड, पैनकार्ड)
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • भूमि के दस्तावेज
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

हरियाणा चाराबिजाई योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • आपको सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइड पर जाना हैं।
  • वहां जाने के बाद एक  नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको किसान अनुभाग पर क्लिक करना है।
  • जिसके बाद नए पेज पर आपको किसान पंजीकरण के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • फिर आपके सामने जो पेज खुलेगा।  इसमें आप अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा डालकर लॉगिन करेंगे।
  • इसके बाद आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा।
  • आपको इसे ध्यान से भरना है और ज़रूरी दस्तावेज अपलोड करने है।
  • अंत में आपको submid के बटन पर क्लिक करना है
  • इस प्रकार आपका अब रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कम्पलीट हो जाएगा।

हरियाणा चारा-बिजाई योजना से सम्बंधित प्रश्न

1 चारा-बिजाई योजना किस राज्य द्वारा शुरू की गई है ?

हरियाणा चारा-बिजाई योजना हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई है।

2 हरियाणा चारा-बिजाई योजना के अंतर्गत कितनी धनराशि मिलेगी ?

हरियाणा चारा-बिजाई योजना के अंतर्गत 10 हजार प्रति एकड़ के हिसाब से धनराशि दी जाएगी।

3 हरियाणा चारा-बिजाई योजना से मुख्य लाभ क्या होगा ?

हरियाणा चारा-बिजाई योजना से मुख्य लाभ प्राकृतिक खेती को मिलेगा, जिस से किसान भाइयों को लाभ मिलेगा।

4 हरियाणा चारा-बिजाई योजना का मकसद है ?

हरियाणा चारा-बिजाई योजना का मकसद गौशालाओं में चारा पहुँचाना है।

Leave a Comment