Gramin Kamgar Setu Yojana: रोजगार को बढ़ावा देते हुए, मध्य प्रदेश सरकार द्वारा एक नई योजना की शुरुआत की जा रही हैं जिसका नाम मध्यप्रदेश ग्रामीण कामगार सेतु योजना हैं। राज्य सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से राज्य के ग्रामीण इलाकों के पुराने उद्योगशील प्रवासी श्रमजीवीयों को नए उद्योग स्थापित करने हेतु सहायता प्रदान की जा रही हैं। दोस्तों आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से Gramin Kamgar Setu Yojana से जुडी सभी जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया ,पात्रता ,दस्तावेज़ आदि प्रदान करने जा रहे है अतः आप हमारे इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पूरा पढ़े।

Gramin Kamgar Setu Yojana
राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा इस योजना की शुरुआत 8 जुलाई 2020 को की गई हैं। राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण कामगार सेतु योजना के अन्तर्गत राज्य के ग्रामीण क्षेत्रो के प्रवासी मजदूरों , सड़क विक्रेताओं, रेडी, फेरीवाले, रिक्शा चालक, मजदूरों आदि को लाभ पहुंचाने का निर्णय लिया गया हैं। साथ ही मध्य प्रदेश सरकार की ओर से ग्रामीण क्षेत्रो के रेडी वालो ,मजदूरों प्रवासी श्रमिकों को नवीन व्यवसाय आरम्भ करने के लिए बैंक के माध्यम से 10000 रूपये का ऋण उपलब्ध कराया जायेगा। ताकि राज्य के बेरोजगार नागरिको को किसी आर्थिक समस्या का सामना ना करना पड़े। इसके आलावा Gramin Kamgar Setu Yojana portal का लाभ केवल ग्रामीण क्षेत्र के पुराने उद्यमिता प्रवासी श्रमिकों के लिए नवीन उद्यम स्थापित करने के लिए किया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी को आवेदन करना होगा ,
Rural Street Vendor Scheme
योजना का नाम | ग्रामीण कामगार सेतु योजना |
संस्थान | स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान |
लाभार्थी | ग्रामीण इलाके में रहने वाले मजदुर, रेडी, फेरी वाले, प्रवासी मजदुर |
किसके द्वारा शुरू की गयी | मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान |
उद्देश्य | स्वयं के व्यवसाय के लिए ऋण मुहैया कराना |
विभाग | पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग |
योजना लांच करने की तिथि | 8 जुलाई 2020 |
ऋण राशि | 10,000 रूपये |
आवेदन मोड़ | ऑनलाइन /ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | kamgarsetu.mp.gov.in |
Gramin Kamgar Setu Yojana का उद्देश्य
दोस्तों जैसा की हम सभी जानते हैं कि कोरोना वायरस महामारी के कारण लोगो को काफी समस्याओ का सामना करना पड़ा हैं। जिसमें एक बड़ी समस्या रोजगार हैं क्योकि कोरोना वायरस के चलते रोजगार पर गहरा प्रभाव पड़ा हैं, जिससे नागरिको की आर्थिक स्थति दिन पर दिन खराब होती चली गई. इसका अधिक प्रभिवत मजदूरों ,श्रमिकों ,सड़क विक्रेताओं, रेडी, फेरीवाले, रिक्शा चालक में काफी देखने को मिला हैं। इन सभी परिस्थति को देखते हुए, सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की हैं ताकि नागरिको की आर्थिक स्थति को सुधारा जा सके। ऐसी ही एक योजना मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई हैं जिसका नाम ग्रामीण कामगार सेतु योजना हैं। एमपी लॉन्च पैड योजना
इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रो के रेडी वालो ,प्रवासी मजदूरों को खुद का व्यवसाय स्थापित करने के लिए सरकार द्वारा बैंक के माध्यम से लोन मुहैया कराना हैं ,ताकि राज्य के नागरिक अपना रोजगार शुरू कर सके। और उनकी आर्थिक स्थति में सुधार आये।
Gramin Kamgar Setu Yojana के लाभ एवं विशेषताएं
- राज्य के बेरोजगार नागरिको को लाभ पहुंचाने के लिए कामगार सेतु योजना 2023की शुरुआत मध्य प्रदेश सरकार द्वारा की गई हैं।
- इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के मजदूर, सड़क विक्रेता आदि को लाभान्वित किया जा रहा हैं.
- इसके आलावा जिन लोगों को रोजगार करने का कोई अनुभव नहीं है उन्हें इस योजना के माध्यम से रोजगार संस्थानों द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा।
- ग्रामीण कामगार सेतु योजना के अंतर्गत रोजगार फिर से स्थापित करने के लिए 10 हजार रूपये का ऋण प्रदान किया जायेगा
- ताकि बेरोजगार नागरिक अपना रोजगार शुरू कर सके।
- मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई ये योजना एक सराहनीय योजना हैं। जिसका लाभ राज्य के बेरोजगार नागरिको को दिया जा रहा हैं।
- साथ ही राज्य सरकार द्वारा यह लोन 30 दिनों के अंदर देने का एलान किया जायेगा।
- इस योजना के अंतर्गत केवल मध्य प्रदेश राज्य के ग्रामीण क्षेत्र के स्ट्रीट वेंडर, जैसे:- सड़क विक्रेता, रेडी, फेरीवाले, रिक्शा चालक आदि जो आइसक्रीम, फल, समोसा-कचौड़ी , ब्रेड-बिस्किट, मुर्गी-अंडे, कपड़े, छोटे बर्तन, जुते-चपल, झाड़ू आदि सामग्रीयों का काम करने वाले नागरिकों को शामिल किया गया हैं।
- Mukhyamantri Rural Street Vendor Loan Scheme का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी को आवेदन करना होगा।
- अब एमपी ग्रामीण कामगार सेतु योजना का लाभ प्राप्त करके राज्य के नागरिक आर्थिक रूप से सशक्त एवं आत्मनिर्भर बन सकेंगे, जिससे उनके जीवन स्तर में भी सुधार आएगा।
मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना
Gramin Kamgar Setu Yojana के लाभार्थी
- हेयर ड्रेसर
- ठेला खींचने वाला
- साइकिल रिक्शा चालक
- Potters
- साइकिल और मोटरसाइकिल यांत्रिकी
- बढई का
- ग्रामीण कारीगर
- बुनकरों
- कपड़े धोने वाले पुरुष
- दर्जी
- कर्मकार मंडल से संबंधित कार्यकर्ता
- आइसक्रीम रेहड़ी वाले
- फल बेचने वाले
- समोसा और कचोरी बेचने वाले
- मुर्गी – अंडे बेचने वाले व्यक्ति
- बुनाई करने वाले व्यक्ति
- कपड़े धोने वाले व्यक्ति
- प्रवासी मजदूर
- सड़क विक्रेता
- रेडी फेरीवाले
- रिक्शा चालक
- मजदूर
- आदि
एमपी ग्रामीण कामगार सेतु योजना के लिए पात्रता
- Mukhyamantri Rural Street Vendor Loan Scheme केवल राज्य का मूल निवासी ही प्राप्त कर सकता हैं।
- आवेदनकर्ता को मध्य प्रदेश राज्य के ग्रामीण क्षेत्र का नागरिक होना चाहिए।
- इसके आलावा प्रवासी मजदुर, रिक्शा चालक, फेरी वाला, सड़क विक्रेता आदि वर्ग से संबंधित मजदूर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
- इसमें लाभार्थी की आयु 18 से 55 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
- किसी भी शैक्षणिक योग्यता के आवेदक आवेदन करने के पात्र माने जायेंगे।
- राज्य के सभी जाति के लोग आवेदन करने के पात्र है।
- साथ ही लाभार्थी का बैंक अकाउंट और मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य होगा।
आचार्य विद्यासागर गौ संवर्धन योजना
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- समग्र आईडी
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- बैंक अकाउंट नंबर (आपका आधार नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक होना अनिवार्य होगा)
- बैंक का आईएफएससी कोड
- मोबाइल नंबर (आपका आधार नंबर आपके मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए)
- पासपोर्ट साइज फोटो
मुख्यमंत्री ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर ऋण योजना के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया
- आपको सबसे पहले ग्रामीण कामगार सेतु योजना की Official Website पर जाना हैं।

- वहां जाने के बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल कर आ जायेगा।
- अब आपको “पंजीकरण करें” के विकल्प पर क्लिक करना हैं।

- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जायेगा।
- इसमें आप अपना मोबाइल नंबर तथा कैप्चा कोड के विवरण दर्ज करेंगे।
- फिर आपको “ओटीपी प्राप्त करें” के विकल्प पर क्लिक कर देना हैं।
- अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज प्रदर्शित हो कर आ जायेगा।
- इस नए पेज पर आपको आपके मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को दर्ज करना हैं।
- आपसे इसमें पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी, जैसे:- अपना जिला, विकास खंड तथा रोजगार में पथ विक्रेता के विवरण दर्ज करनी हैं।
- अब आप “सबमिट” के विकल्प पर क्लिक करेंगे।
- यदि आप आपना मोबाइल नंबर बदलना चाहते हैं तो आपको “रिसेट” के विकल्प पर क्लिक करना हैं।
- फिर आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जायेगा।
- आपको अपना आधार नंबर तथा कैप्चा कोड के विवरण दर्ज करना हैं।
- इसके बाद आपको चेक बॉक्स के विकल्प पर क्लिक कर देना हैं।
- इसमें आपके नए मोबाइल नंबर पर पुनः एक ओटीपी प्राप्त हो जायेगा,
- जिसे आप दिए गए ओटीपी बॉक्स में दर्ज करेंगे।
- इस प्रकार आपका ईकेवाईसी सत्यापन हो जाएगा।
- अब आपके स्क्रीन पर आपके आधार का विवरण प्रदर्शित हो कर आ जायेगा।
- आप आधार के विवरण की पुष्टि कर के “नेक्स्ट” के विकल्प पर क्लिक करेंगे।
- फिर आपके सामने पुनः एक नया पेज खुल कर आएगा।
- नए पेज पर आपको अपनी समग्र आईडी के विवरण दर्ज करना हैं।
- आपके द्वारा “गेट मेंबर्स” के विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने आपके परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी प्रदर्शित हो कर आ जाएगी।
- आप “नेक्स्ट” के विकल्प पर क्लिक करेंगे।
- इसमें भरी गई सभी जानकारी की पुष्टि करने के बाद “सबमिट” के विकल्प पर क्लिक करना हैं।
- इस प्रकार आप आप मुख्यमंत्री ग्रामीण कामगार सेतु योजना 2023 के अंतर्गत आवेदन कर सकते है।
- अंत में आपको आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस प्राप्त हो जायेगा,
- आपको इस रेफरेंस नंबर को भविष्य के संदर्भ हेतु सुरक्षित रख लेना हैं।
Rural Street Vendor Scheme से जुड़े कुछ प्रश्न और उत्तर
जी हाँ योजना का लाभ सिर्फ स्ट्रीट वेंडर को ही दिए जायेंगे।
ग्रामीण कामगार सेतु योजना से जुडी आधिकारिक वेबसाइट- kamgarsetu.mp.gov.in है।
योजना का लाभ पाने के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन ऑफलाइन मोड़ में आवेदन कर सकते है। आप चाहे तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है या फिर आप जनसेवा केंद्र जाकर आवेदन कर सकते हैं।