Delhi Pani Bill Mafi Yojana 2023 : दिल्ली पानी बिल माफी योजना पात्रता व दस्तावेज़

Delhi Pani Bill Mafi Yojana: दिल्ली सरकार द्वारा राज्य के नागरिको को सुविधा देने के लिए एक अहम योजना की शुरुआत की जा रही हैं। जिसका नाम Delhi Pani Bill Mafi Yojana हैं। राज्य सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से  दिल्ली वासियो के पानी के बिल को माफ़ किया जाएगा। ताकि  उनका जल सशक्तिकरण किया जा सके। यदि आप दिल्ली पानी बिल माफी योजना  का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको यह आर्टिकल विस्तारपूर्वक अंत तक पढ़ना होगा। क्योंकि आज हम आपको इस  आर्टिकल के माध्यम से योजना की सभी जानकारी विस्तार से दे रहें हैं। तो आइये जाने –

Delhi Pani Bill Mafi Yojana

दिल्ली लेबर कार्ड योजना

Delhi Pani Bill Mafi Yojana

प्रदेश के नागरिको को सुविधा देने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के द्वारा 13 जून 2023 को इस योजना की शुरुआत की गई हैं। दिल्ली पानी बिल माफी योजना के माध्यम से दिल्ली के 1,000,000 नागरिको के पानी के बिल माफ़ किये जाएंगे। साथ ही इस योजना का लाभ करीब 11.7 लाख उपभोक्ताओं को दिया जाएगा।  जिसमें से 20 हजार लीटर मुफ्त पानी का उपयोग करने वाले उपभोक्ता शामिल होंगे, और बिल ठीक होने के बाद करीब 7 लाख उपभोक्ताओं के बिल जीरो हो जाएंगे। Delhi Pani Bill Mafi Yojana  का लाभ  प्राप्त करने के लिए आप सभी लोग को 30 नवंबर से पहले मीटर लगवाना होगा। राज्य सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत 600 करोड़ रूपए का बजट निर्धारित किया गया हैं।

दिल्ली लाडली योजना

दिल्ली पानी बिल माफी योजना के बारे में जानकारी

योजना का नाम Delhi Pani Bill Mafi Yojana  
लागू  की जाएगी 3 महीने के लिए  
उद्देश्यपानी के गलत बिलों को ठीक करना 
शुरू की गईदिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के द्वारा   
योजना का शुभारंभ 1 अगस्त 2023 से  
लाभार्थीदिल्ली के नागरिक 
राज्य दिल्ली  
साल2023  

Delhi Mohalla Bus Yojana

Delhi Pani Bill Mafi Yojana का उद्देश्य

दिल्ली सरकार ने दिल्ली वासियो के लिए दिल्ली पानी बिल माफी योजना को शुरू किया है। राज्य सरकार द्वारा इस योजना को शुरू करने का  मुख्य उद्देश्य पानी में आने वाले गलत बिलों को ठीक करना हैं। क्योंकि करोना काल के दौरान लोगों के मीटर की रीडिंग नहीं हो पाई थी। जिसके कारण कई मीटर रीडर्स द्वारा गलत मीटर रीडिंग भर कर  लोगों के गलत बिल बनाये गए।  दिल्ली में करीब 27 लाख पानी के उपभोक्ता एसे है जिनका डोमेस्टिक मीटर है। इनमें से लगभग 11.7 लाख उपभोक्ताओं के बिल में एरियर्स जुड़े हैं। यह लोग किसी न किसी कारण से बिल नहीं भर रहे। वे लोग इन पानी के बिल को लेकर परेशान है। इसी समस्या को दूर करने के लिय दिल्ली पानी बिल माफी योजना को शुरू किया गया हैं। इस योजना के माध्यम से E,F,G and H Class  के लोगो के बिल माफ किये जाएंगे।

दिल्ली बाजार पोर्टल 

पानी बिल माफी योजना की मुख्य विशेषताएं

  • कमी को कम करना  इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा कहा गया की जो लोग दिल्ली में रहते हैं और उनके कार्यात्मक पानी के मीटर हैं, उन्हें पानी के बिल का भुगतान करने से राहत मिलेगी।
  • कार्यान्वयन का समय इस योजना के माध्यम से जिन लोगों ने 31 मार्च 2019 की समय अवधि के साथ पानी के मीटर स्थापित किए हैं, वे योजना के कार्यान्वयन का आनंद लेंगे।
  • कुल लाभार्थी : यह योजना राज्य के 13 लाख लोगों के लिए लाभकारी होगी क्योंकि उन्हें पानी का बकाया नहीं देना होगा।
  • अन्य गतिविधियां :- दिल्ली के मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि, सरकार राज्य के लोगों को 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान करेगी, क्योंकि सरकार ने बिजली की खपत पर 50% सब्सिडी देने का फैसला किया है।
  • वाईफ़ाई सुविधा :- साथ ही राज्य सरकार द्वारा बिजली पर सब्सिडी के अलावा, सरकार राज्य के लोगों को मुफ्त वाईफाई सुविधा प्रदान करेगी और इसके लिए सरकार 11,000 हॉटस्पॉट स्थापित करेगी जो प्रति माह 15 जीबी मुफ्त डेटा प्रदान करेगी।

विज्ञान प्रतिभा परीक्षा योजना

Mode Of Implmentation (कार्यान्वयन का तरीका)

योजना को 8 अलग-अलग श्रेणियों में लागू किया जाएगा। निम्न कैटेगरी के अनुसार ही लोगों का पानी का बिल माफ होगा :-

A & B25%  
C50%  
D75%  
E, F, G & H100%  

डोर स्टेप डिलीवरी योजना

बकाया बिल को दो श्रेणियों में बांटा गया

दिल्ली सरकार द्वारा बकाया बिल को दो श्रेणी बे बाटा हैं –

प्रथम श्रेणी

राज्य सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत जिन लोगों के दो या दो से ज्यादा मीटर रीडिंग सही है। और मीटर रीडर ने उपभोक्ता के घर जाकर वास्तविक रीडिंग ली है तथा उपभोक्ता संतुष्ट है। साथ ही जिन उपभोक्ताओं के 2 मीटर रीडिंग है तो दोनों का एवरेज ले लिया जाएगा। यदि  दो से ज्यादा रीडिंग है तो बीच वाली मीटर रीडिंग का औसत लिया जाएगा।  जबकि  इसकी अगली रीडिंग डबल से ज्यादा है तो माना जाएगा कि रीडिंग गलत ली गई है।  फिर इसमें जितने भी महीने का बिल नहीं भरा गया होगा। उनके हर महीने के बिल में औसत बिल को डाल दिया जाएगा और उसी हिसाब से नया बिल बनाकर भेजा जाएगा।

दूसरी श्रेणी

दिल्ली सरकार द्वारा दूसरी श्रेणी में जिन लोगों की कोई औसत रीडिंग मौजूद नहीं है। तो उनके पड़ोसियों का बिल देखा जाएगा।   साथ ही उपभोक्ता जिस इलाके में रहता है और उसका 300, 200 या 100 गज का मकान है तो उस एरिया में उसी आकार के जितने घर होंगे,  उनकी मीटर रीडिंग का औसत निकाला जाएगा उसी के हिसाब से उपभोक्ता के पानी का बिल बना दिया जाएगा।

Cloud Kitchen Yojana 

पानी के प्रोडक्शन को 1300 एमजीडी तक ले जाना है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बताया की जब हम सरकार में आए थे तब 850 एमजीडी पानी दिल्ली में उत्पन्न होता था। जिसे हमने 1000 तक पहुंचा है। जिसको बढ़ाते हुए सरकार का लक्ष्य इससे करीब 1300 MGD तक ले जाना है। ताकि नागरिको को सुविधा दी जा सके। इसको बढ़ाने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा बड़ी योजना चलाई जा रही है। जहां नेचुरल रिचार्ज होता है। जिससे पानी की कमी दूर की जाएगी। खासकर यमुना का फ्लैट प्लान, यहां पानी का बड़े स्तर पर ट्यूबवेल लगा रहे हैं। शिविर को ट्रीट करके एसटी में जो पानी निकलता है उसे अभी यमुना में बहाया जाता है।

अब इन 35 प्लांट से साफ हुए पानी को कृत्रिम झीलों में डाला जाएगा। इसके साथ ही जब पानी का लेवल काफी बढ़ेगा तो ट्यूबवेल खोदेंगे और वहां के पानी को निकालकर आरओ से साफ करेंगे और सप्लाई करेंगे। इस प्रकार छोटे-छोटे ट्यूबवेल की जरूरत नहीं पड़ेगी और एक डेढ़ साल में दिल्ली में पानी की कमी नहीं होगी।

दिल्ली मोटर वाहन एग्रीगेटर योजना

दिल्ली पानी बिल माफी योजना श्रेणी के तहत प्रदान की जाएगी छूट

  • दिल्ली पानी बिल माफी योजना के अम्ध्यम से 31 मार्च तक E,F,G एवं H श्रेणी के नागरिको के 100% पानी के बिल माफ किए जाएंगे।
  • सरकार का अनुमान है कि ई, एफ, जी, एच श्रेणी के लगभग 10 लाख नागरिको को पानी बिल माफी का लाभ मिलेगा।
  • जो नागरिक A, B श्रेणी के नागरिको पानी बिल में 25% तक बिल माफ़ किया जाएगा।
  • जो नागरिक C श्रेणी में आते है उनका बिल 50% तक माफ किए जाएंगे।
  •  

Delhi Pani Bill Mafi Yojana Eligibility (पात्रता)

  • दिल्ली का निवासी इस योजना का पात्र होगा।
  • साथ ही लाभार्थी के घर पर पानी का मीटर होना चाहिए।
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए लोगों को 31 मार्च 2019 से पहले पानी का मीटर लगाना होगा।

Required Documents (आवश्यक दस्तावेज़)

  • आधार कार्ड
  • मूल निवास
  • फोटो
  • आदि

FAQs

Delhi Pani Bill Mafi Yojana को किसके द्वारा शुरू किया गया हैं ?

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल जी के द्वारा।

Delhi Pani Bill Mafi Yojana का लाभ किसको दिया जाएगा?

दिल्ली का निवासी को इस योजना का लाभ दिया जाएगा।

Delhi Pani Bill Mafi Yojana का उद्देश्य क्या हैं ?   

पानी के गलत बिलों को ठीक करना।

Leave a Comment