Beti Bachao Beti Padhao:- जैसा कि हम जानते हैं कि हमारी केंद्र व राज्य सरकार देश में बेटियों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए समय समय पर कई योजनाओं का शुभारंभ करती रहती है। इस बार केंद्र सरकार ने देश की बेटियों के लिए Beti Bachao Beti Padhao Yojana का शुभारंभ करा है किया। इस योजना के माध्यम से सरकार देश की बेटियों का भविष्य सुरक्षित एवं उज्ज्वल बनाने का प्रयास करेगी। इस योजना का लाभ केवल भारत देश की बेटियां ही प्राप्त कर सकती है। इस योजना का लाभ केवल एक परिवार से दो बेटियां ही प्राप्त कर सकती है।
अगर आप भी इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इस पूरे आर्टिकल को बढ़ाया आज हम आपके Beti Bachao Beti Padhao के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करेंगे। जैसे कि इस योजना का लाभ एवं विशेषताएं इस योजना की आवेदन प्रक्रिया। और यदि आपको इस योजना से संबंधित कोई भी सवाल हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स से कमेंट करके पूछ सकते हैं। हम आपके समस्या को सुलझाने का पूरा प्रयास करेंगे।
Beti Bachao Beti Padhao

Beti Bachao Beti Padhao योजना का शुभारंभ भारत देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 22 जनवरी 2015 में किया था। इस योजना के अंतर्गत अभिभावकों बेटी के जन्म से लेकर 10 साल की आयु तक बेटी का खाता किसी बैंक या पोस्ट ऑफिस में खुलवाना होगा। खाता खुलवाने के बाद अभिभावकों को खाता खुलवाने से लेकर 14 साल की आयु तक बेटी के खाते से एक निर्धारित धनराशि जमा करनी होगी। ये धनराशि अभिभावक दो प्रकार से जमा कर सकते हैं या तो वे प्रतिमाह ₹1000 के आधार पर या फिर ₹12000 सालाना के आधार पर जमा कर सकते हैं। बेटी की उम्र 18 वर्ष पूरे होने पर अभिभावक खाते में से 50% राशि निकाल सकता है। इस योजना के अंतर्गत अभिभावक बेटी की आयु 18 वर्ष पूरी हो जाने पर खाते से पूरी राशि एक साथ निकाल सकते हैं वह ये राशि बेटी को उच्च शिक्षा प्रदान करने या उसके विवाह के लिये उपयोग में ला सकते हैं|

महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के मुख्य विचार
योजना का नाम | बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना |
किसके द्वारा शुरू की गई | केंद्र सरकार द्वारा |
किसके द्वारा पेश की गयी | प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा |
कब पेश की गई | 22 जनवरी 2015 को |
लाभार्थी | भारत देश की बेटियां |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
साल | 2023 |
आधिकारिक वेबसाइट | https://wcd.nic.in/bbbp-schemes |
बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ योजना का उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश की बेटियों को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाना है। इस योजना के माध्यम से लिंक अनुपात में सुधार आएगा। इस योजना के माध्यम से बेटी के माता पिता को बेटियों को उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इस योजना का उद्देश्य बेटी के अभिभावकों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। जिसके माध्यम से वह अपनी बेटी को उच्च शिक्षा प्रदान करवा सके।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के लाभ एवं विशेषताएं
- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का शुभारंभ भारत देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने किया था।
- इस योजना का शुभारंभ 22 जनवरी 2015 को हुआ था।
- इस योजना के अंतर्गत अभिभावकों बेटी के जन्म से लेकर 10 साल की आयु तक बेटी का खाता किसी बैंक या पोस्ट ऑफिस में खुलवाना होगा।
- खाता खुलवाने के बाद अभिभावकों को खाता खुलवाने से लेकर 14 साल की आयु तक बेटी के खाते से एक निर्धारित धनराशि जमा करनी होगी।
- ये धनराशि अभिभावक दो प्रकार से जमा कर सकते हैं या तो वे प्रतिमाह ₹1000 के आधार पर या फिर ₹12000 सालाना के आधार पर जमा कर सकते हैं।
- इस योजना के अंतर्गत अभिभावक बेटी की आयु 18 वर्ष पूरी हो जाने पर खाते से पूरी राशि एक साथ निकाल सकते हैं वह ये राशि बेटी को उच्च शिक्षा प्रदान करने या उसके विवाह के लिये उपयोग में ला सकते हैं।
- इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश की बेटियों को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाना है।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि
इस योजना के अंतर्गत बेटी का खाता खुलवाने के बाद बेटी के माता पिता को 14 साल पूरे होने तक बेटी के अकाउंट में एक निर्धारित धनराशि जमा करनी होगी। इस योजना के अंतर्गत अभिभावक चाहें तो प्रतिमा ₹1000 या फिर साल में एक बार ₹12,000 जमा कर सकता है। इस योजना की निर्धारित अवधि पूरी होने पर बेटी के खाते में कुल ₹1,68,000 की राशि जमा हो जाएगी। जब बेटी की आयु 21 वर्ष पूरी हो जाएगी उसके बाद उन्हें ₹6,07,128 की धनराशि प्रदान की जाएगी| और यदि बेटी के अभिभावक चाहें तो वह बैंक में हर साल ₹1,50,000 जमा कर सकते है। और निर्धारित अवधि पूरी होने पर बेटी के खाते में ₹21,00,000 जमा हो जाएंगे। और जब बेटी की आयु 21 साल हो जाएगी तो उसे ₹72,00,000 प्रदान किए जाएंगे।
Beti Bachao Beti Padhao Eligibility (पात्रता)
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको भारत का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
- इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए बेटी की आयु 1 से 10 वर्ष के बीच में होना अनिवार्य है।
- इस योजना का लाभ केवल भारत की बेटियां ही प्राप्त करें सकती है।
- इस योजना का लाभ केवल एक परिवार की दो बेटियां ही प्राप्त कर सकती है।
- इस योजना के लिए आवेदन करने के लिये बालिका का सुकन्या समृद्धि अकाउंट होना अनिवार्य है।
आवश्यक दस्तावेज़
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- अभिभावक का पहचान पत्र
- अभिभावक का आधार कार्ड
- बेटी का जन्म प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक खाता विवरण
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित चरणों को पूरा करना होगा।
- सर्वप्रथम आपको बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होमपेज पर आपको स्कीम के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

- इसके पश्चात् आपको मिशन शक्ति के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

- अब आपकी स्क्रीन पर दो विकल्प दिखाई देंगे उसमें से आपको बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के विकल्प को चुनना होगा।

- अब आपकी स्क्रीन पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना से जुड़ी सारी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।
- अब आपको वह जानकारी पढ़नी होगी और उस जानकारी के अनुसार आवेदन करना होगा।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया
- इस योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पूरा करना होगा।
- सर्वप्रथम आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस या बैंक में जाना होगा।
- वहाँ पर आपको बैंक संचालक से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का आवेदन फॉर्म लेना होगा।
- इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरी नहीं होगी।
- और आपको आवेदन फॉर्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेजों को अटैच करना होगा।
- अब आपको ये हैं फॉर्म वापस बैंक में जमा करना होगा।
- फॉर्म जमा होने के बाद आपको योजना की पासबुक प्रदान की जाएगी।
- इस प्रकार आपकी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी हो गई
Beti Bachao Beti Padhao FAQs Questions
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने किया।
इस योजना का शुभारंभ 22 जनवरी 2015 को किया गया